A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: नई गेंद का लुत्फ़ उठा रहा हूं : इशांत

IND vs SL: नई गेंद का लुत्फ़ उठा रहा हूं : इशांत

कोलंबो: श्रीलंका के ख़िलाफ सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने कहा है कि नई गेंद से

यहां नई गेंद का लुत्फ़...- India TV Hindi यहां नई गेंद का लुत्फ़ उठा रहा हूं: इशांत शर्मा

कोलंबो: श्रीलंका के ख़िलाफ सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने कहा है कि नई गेंद से गेंदबाजी करने में उन्हें मज़ा आ रहा है। मैच के तीसरे दिन इशांत (54-5) की धारदार गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंका की पहली पारी 201 रनों पर ढेर हो गई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को इशांत के हवाले से कहा गया है, "मेरा ख़याल है कि मैं नई गेंद से गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहा हूं। निश्चित तौर पर टेस्ट मैच में जब आप नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हों, वह भी कूकाबूरा गेंद से, तो आपको थोड़ी बहुत सीम और स्विंग मिलती है। इसलिए मुझे इसमें मज़ा आ रहा है।"

इशांत ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को लगातार गुड लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की जरूरत है और विश्वास करना होगा कि उन्हें उन गेंदों पर विकेट मिलेगा।

इशांत ने कहा, "घास वाली पिच से हम खुश हैं। हमें बस सही जगहों पर गेंदबाजी करनी होगी और खुद में विश्वास रखना होगा कि हम विकेट हासिल कर सकते हैं। मैं ऐसा ही कर रहा हूं।"

इशांत का करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है, हालांकि उनका कहना है कि टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ उन्हें खेलकर अच्छा लग रहा है।

इशांत हालांकि खुद को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अगुवा नहीं मानते।

इशांत ने कहा, "जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं सिर्फ एक गेंदबाज होता हूं, गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्वकर्ता नहीं। यह इतनी साधारण सी बात है। मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता। इमानदारी से कहूं तो जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं सिर्फ विकेट पर नजर गड़ाए रहता हूं, जहां मुझे गेंद फेंकनी होती है।"

 

Latest Cricket News