A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs SL, Galle Test, Day 4: भारत ने पहला टेस्ट 304 रन से जीता

Ind vs SL, Galle Test, Day 4: भारत ने पहला टेस्ट 304 रन से जीता

टीम इंडिया ने यहां टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के चौथे दिन शनिवार को श्रीलंका को 304 रन से हरा दिया है। 550 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम 8 विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी।

Upul Tharanga- India TV Hindi Upul Tharanga

गाले: टीम इंडिया ने यहां टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के चौथे दिन शनिवार को श्रीलंका को 304 रन से हरा दिया है। 550 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम 8 विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी। घायल होने की वजह रंगना हैरथ और गुनारत्ने बैटिंग करने नहीं आए। 

मेजबानों ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे। उसने एक समय 29 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और कुशाल मेंडिस ने भोजनकाल तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। 

इसके पहले आज कप्तान विराट कोहली ने 76 के आगे खेलते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। अजंक्या रहाणे 23 रन पर नाबाद रहे। भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का 81 रन का योगदान रहा। वह कल ही आउट हो गए थे।  

पहली पारी में शतक बनाने वाले धवन दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके। पहली पारी के एक और शतकवीर पुजारा भी 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के समय टीम का कुल स्कोर 56 रन था। लेकिन, इसके बाद कोहली और अभिनव मुकुंद (81) ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। मुकुंद का विकेट 189 रन पर गिरा और इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई। मुकुंद ने 116 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए।

भारत ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) के शतकों और अजिंक्य रहाणे (57) तथा हार्दिक पांड्या (50) के अर्धशतकों की मदद से 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Latest Cricket News