A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Sri Lanka: जब रोहित शर्मा बन गए स्पाइडरमैन

India vs Sri Lanka: जब रोहित शर्मा बन गए स्पाइडरमैन

टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी हुई और यूं तो वो अपने बल्लेबाज़ी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं लेकिन आज यहां उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया कि लोग हैरान रह गए.

Rohit Sharma- India TV Hindi Rohit Sharma

नागपुर: विदर्भ स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सिरीज़ का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. आज मैच का पहला दिन है. टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी हुई और यूं तो वो अपने बल्लेबाज़ी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं लेकिन आज यहां उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया कि लोग हैरान रह गए.

Rohit Sharma

दरअसल, 38 ओवर के बाद ड्रिंक्स का टाइम था और खिलाड़ी पानी पी रहे थे. तभी रोहित की नज़र स्पाइडरकैमरे पर पड़ी जो मैदान के बहुत नीचे आ गया था. रोहित को मज़ाक सूझा और उन्होंने उसे पकड़ लिया. कुछ देर में उन्होंने उसे छोड़ दिया लेकिन कैमरा जैसे ही ऊपर जाने लगा रोहित भागे और उछलकर उसे नीचे खींचने लगे. 

Rohit Sharma

आपको बता दें कि इन दिनों क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दौरान स्पाइडरकैमरे का इस्तेमाल आम हो गया है. ये कैमरा पूरे मैदान में धूमता रहता है और खेल की गतिविधियों को अलग ही कोण से दिखाता है.  

Latest Cricket News