A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI 3rd ODI: विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, 43वां वनडे शतक जड़ कर डाली सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

IND vs WI 3rd ODI: विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, 43वां वनडे शतक जड़ कर डाली सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

वनडे में उनका 43वां शतक है। विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (41 गेंदों पर 65) के साथ चौथे विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी की। 

IND vs WI 3rd ODI: विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, 43वां वनडे शतक जड़ कर डाली सचिन के रिकॉ- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs WI 3rd ODI: विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, 43वां वनडे शतक जड़ कर डाली सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी शतक जड़ इतिहास रच दिया है। कोहली का ये लगातार दूसरा शतक है। पिछले मैच में भी कोहली ने 125 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये थे। अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कोहली ने आखिरी वनडे मैच में भी कमाल की पारी खेलते हुए 94 गेंदों में शतक जड़ा। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 11 बेहतरीन चौके जड़े। विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 9वां शतक है। वहीं यह वनडे में उनका 43वां शतक है। विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (41 गेंदों पर 65) के साथ चौथे विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी की। 

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये 9वां वनडे शतक है। इसी के साथ विराट ने सचिन के एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जड़े। अब विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जड़कर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

Latest Cricket News