A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI, 1st ODI: हेटमेयर और शाई होप के शतक से वेस्टइंडीज की भारत पर 8 विकेट से बड़ी जीत

IND vs WI, 1st ODI: हेटमेयर और शाई होप के शतक से वेस्टइंडीज की भारत पर 8 विकेट से बड़ी जीत

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 0-1 की बढ़त बना लिया है।

India vs West indies, IND vs WI, Hetmyer, Hope, ist odi, ind vs WI result, ind vs wi mathc reslut, v- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI India vs West indies

शिमरोन हेटमेयर और शाई होप के दमदार के बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान वेस्टइंडीज ने सीरीज में 0-1 से बना लिया। वेस्टइंडीज के लिए हेटमेयर ने 106 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 139 रन बनाये जो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है। वहीं होप (151 गेंदों पर नाबाद 102) ने भी सधी हुई शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 218 रन जोड़े जो वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे कैरेबियाई टीम ने 47.5 ओवर में दो विकेट पर 291 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

इसके उलट पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नंबर चार पर अपनी जगह स्थापित करने में लगे श्रेयस अय्यर (88 गेंदों पर 70) और ऋषभ पंत (69 गेंदों पर 71) ने चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी और केदार जाधव (35 गेंदों पर 40) के उपयोगी योगदान से टीम आठ विकेट पर 287 रन तक पहुंचने में सफल रही। पिच धीमी थी लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा पाये। भारत चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था और उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली। शिवम दुबे (7.5 ओवर में 68 रन) और जाधव (एक ओवर में 11 रन) जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभा पाये। 

इसके अलावा मोहम्मद शमी (नौ ओवर में 57 रन देकर एक) और रविंद्र जडेजा (दस ओवर में 58 रन) जैसे अनुभवी गेंदबाज भी महत्वपूर्ण मौकों पर प्रभावी नहीं रहे। वेस्टइंडीज के सामने अपेक्षाकृत बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन दीपक चाहर (48 रन देकर एक) ने सुनील अंबरीश (नौ) को एलबीडबल्यू आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। इसके बाद हालांकि हेटमेयर और होप ने बखूबी पारी संवारी। 

होप जहां सारथी की भूमिका में उतरे वहीं हेटमेयर ने रन बनाने का जिम्मा उठाया। हेटमेयर ने रविंद्र जडेजा पर लगातार दो छक्के लगाये लेकिन शमी की गेंद पर पुल करके लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। वह अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक आक्रामक बने लेकिन शतक के करीब पहुंचने पर थोड़ा धीमे पड़े। यह 22 साल के इस बल्लेबाज ने 85 गेंदों पर तिहरे अंक में पहुंचा जो वनडे में उनका पांचवां शतक है। 

दूसरे छोर पर होप ने रणनीतिक बल्लेबाजी की और विकेट बचाये रखने को प्राथमिकता में रखा। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह 92 गेंदों पर 50 रन पर पहुंचे जिसमें केवल तीन चौके शामिल थे। हेटमेयर जब 106 रन पर थे तब अय्यर ने उनका आसान कैच छोड़ा जिसका जश्न उन्होंने जडेजा पर लांग आन पर लगातार दो छक्के तथा शिवम दुबे पर छक्का और चौका लगाकर मनाया। 

उन्होंने इसके बाद शमी पर भी मिडविकेट क्षेत्र में लंबा शॉट खेला लेकिन इसकी टाइमिंग सही नहीं थी और इस बार अय्यर ने कैच लेने में गलती नहीं की। होप इसके बाद भी जमे रहे। उन्होंने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखायी लेकिन जब वह 91 रन पर थे तब उन्होंने चाहर पर अपनी पारी का पहला छक्का और फिर चौका जड़कर अपने करियर का आठवां शतक पूरा किया। 

निकोलस पूरण (23 गेंदों पर नाबाद 29) ने दुबे एक ओवर में तीन चौके लगाये जिसमें विजयी चौका भी शामिल है। 

इससे पहले भारत ने सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (छह) और कप्तान विराट कोहली (चार) के विकेट गंवा दिये थे। इन दोनों को शेल्डर कोटरेल ने पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा (56 गेंदों पर 36) को भी धीमी पिच पर संघर्ष करना पड़ा जिसके बाद अय्यर और पंत ने पारी संवारी। 

अय्यर का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। अंतिम ओवरों में जाधव और जडेजा (21 गेंदों पर 21) ने भी अर्धशतकीय साझेदारी निभायी। वेस्टइंडीज की तरफ से बायें हाथ के तेज गेंदबाज कोटरेल, कीमो पॉल और अलजारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिये। भारतीय टीम धीमी पिच पर 19वें ओवर में तीन विकेट पर 80 रन के स्कोर पर जूझ रही थी। इसके बाद पंत और अय्यर ने जिम्मा संभाला। शुरू में संभलकर खेलने के बाद उन्होंने हवा में शॉट खेलने से भी परहेज नहीं किया। पारी का पहला छक्का 28वें ओवर में लगा जब पंत ने रोस्टन चेज की गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजी। दूसरी तरफ अय्यर ने स्पिनरों चेज और हेडन वॉल्श के खिलाफ कुछ खूबसूरत कट लगाये। इन दोनों बल्लेबाजों ने स्पिनरों को अच्छी तरह से खेला।

टी-20 सीरीज में प्रभावशाली गेंदबाजी करने वाले वॉल्श को पहले रोहित और बाद में अय्यर-पंत की जोड़ी ने लय हासिल नहीं करने दी। उन्होंने पांच ओवर में 31 रन दिये। अय्यर के आउट होने से पंत के साथ उनकी साझेदारी टूटी। पंत को जीवनदान भी मिला। उन्हें आखिर में कीरोन पोलार्ड ने सीमारेखा के पास कैच कराया। 

इसके बाद जडेजा और जाधव ने आईपीएल में अपने होम ग्राउंड पर जिम्मेदारी संभाली और छठे विकेट के लिये 59 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जाधव ने कीमो पॉल की गेंद पर पोलार्ड को कैच दिया जबकि जडेजा को चेज ने रन आउट किया जिसका फैसला तीसरे अंपायर ने दिया। इन दोनों टीमों के बीच अगला मैच बुधवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 

 

 

Latest Cricket News