A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Wi: अपने डेब्यू मैच में चेतेश्वर पुजारा को आउट करने के बाद रखीम ने कही ये बड़ी बात

Ind vs Wi: अपने डेब्यू मैच में चेतेश्वर पुजारा को आउट करने के बाद रखीम ने कही ये बड़ी बात

26 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया और पहले दिन 27 ओवर में सिर्फ 69 रन दिए और पुजारा को आउट किया।

Rakheem Cornwall, West Indies Player- India TV Hindi Image Source : AP Rakheem Cornwall, West Indies Player

किंग्स्टन। वेस्टइंडीज के आलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने कहा कि अपने पदार्पण टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपना पहला शिकार बनाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ। 

26 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया और पहले दिन 27 ओवर में सिर्फ 69 रन दिए। इस ऑफ स्पिनर ने अपने तीसरे ही ओवर में ही पुजारा का अहम विकेट ले लिया। 

जिसके बाद कोर्नवाल ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘पहले टेस्ट विकेट के रूप में उन्हें आउट करके अच्छा महसूस हुआ। यह वैसे कोई नयी बात नहीं थी, लेकिन फिर भी मुझे अच्छा लगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पदार्पण करना अच्छा अहसास था। मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी होती है। मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और गेंद सही लाइन एवं लेंथ में डालनी होगी।’’ 

बता दें कि सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। जिसमे कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। दिन के खेल में अतं तक हनुमां विहारी 42 तो ऋषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से तीन विकेट कप्तान जेसन होल्डर ने तो 1-1 विकेट रखीम कोर्नवाल और केमार रोच ने लिया। 

Latest Cricket News