A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने विराट कोहली को बताया अपने गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती

IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने विराट कोहली को बताया अपने गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती

भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी बाध करार दिया।

Virat Kohli, Phil Simmons, India vs West Indies,IND vs WI- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat kohli

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स ने कहा है कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में उनके गेंदबाजों को विराट कोहली से ‘ज्यादा भयभीत’ होने से बचना होगा क्योंकि इससे भारतीय कप्तान को आउट करने का मुश्किल काम और कठिन हो जायेगा। कोहली को आउट करने को ‘मुश्किल’ करार करते हुए सिमन्स ने हंसते हुए भारतीय बल्लेबाज को आउट करने के कुछ अजीबोगरीब तरीके बताये। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेले जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘एक तो मैं उसे स्टंप से बल्लेबाजी करा सकता हूं। दूसरा, हम एक किताब पर हस्ताक्षर करें और वनडे में उसे 100 रन दे सकते हैं और बाकी खिलाड़ियों को गेंदबाजी करके आउट कर सकते हैं या फिर हम सुनिश्चित करें कि उसके खिलाफ हमारी योजना कारगर रहे। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि गेंदबाज उससे ज्यादा भयभीत नहीं हों। लेकिन आपको नहीं पता कि क्या हो सकता है लेकिन विराट कोहली को आउट करना मुश्किल काम है। ’’ 

सिमन्स ने माना कि भारत को दुनिया में कहीं भी हराना आसान नहीं है और 56 साल के पूर्व ऑलराउंडर ने कोहली एंड कंपनी को आउट करने के लिये अपने खिलाड़ियों को बीते अनुभव का इस्तेमाल करने की ताकीद की। 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमने भारत में कुछ टी20 और वनडे खेले थे और हम उनसे इतने ज्यादा अलग नहीं थे। एक मैच ऐसा भी रहा था जो शायद टाई रहा था। इसलिये हम उनकी तुलना में इतने ज्यादा अलग नहीं थे। ’’ 

उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि हमने तब क्या किया था और अब हम उसमें क्या चीज अतिरिक्त कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने भी अपने खेल में सुधार किया है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम पिछली बार से बेहतर करें क्योंकि भारतीय टीम इतनी आसान नहीं है। ‘इंडिया इज इंडिया’। 

Latest Cricket News