A
Hindi News खेल क्रिकेट हरारे: रोमांचक मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 3 रन से हराया

हरारे: रोमांचक मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 3 रन से हराया

प्रयाग टी-20 का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। भारत द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे ने पूरी भारतीय टीम की सांसों को रोक कर रख दिया।

barinder sran

राहुल के जाने के बाद टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि मनीष पांडे (0) रन आउट हो गए।

संकट में घिरी टीम को अंबाती रायडू (20) और जाधव ने संभाला। दोनों ने संयम से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। कप्तान ग्रीम क्रेमर ने रायडू को पवेलियन भेजा।

महेन्द्र सिंह धौनी (9) रनगति बढ़ाने की कोशिश में टिरिपानो की गेंद पर बोल्ड हो गए। जाधव भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 19वें ओवर में टिरिपानो की गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा को कैच थमा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया।

अक्षर पटेल ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी का इकलौता छक्का अंतिम ओवर में मारा।

जिम्बाब्वे की तरफ से टिरिपानो ने तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मेडजिवा और क्रेमर ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

Latest Cricket News