A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v AUS, 3rd T20I : DRS के ड्रामा के चलते भारत ने गवाया मैथ्यू वेड का विकेट

IND v AUS, 3rd T20I : DRS के ड्रामा के चलते भारत ने गवाया मैथ्यू वेड का विकेट

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन के साथ वेड ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। 

<p>IND v AUS, 3rd T20I : DRS के ड्रामा...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAHES IND v AUS, 3rd T20I : DRS के ड्रामा के चलते भारत ने गवाया मैथ्यू वेड का विकेट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे T20I सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले में एक दिलचस्प और अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन के साथ वेड ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। इसकी अगली गेंद पर वेड विकेट के सामने बीट हुए और भारत ने एलबीडब्लू की अपील की जिसे फील्ड अंपायर अ ने खारिज कर दिया।

इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने DRS लेने का फैसला किया जिसे रोड टकर ने मंजूर कर दिया। इससे पहले कि थर्ड अंपायर पॉल विल्सन DRS की प्रक्रिया को शुरु करते, उन्होंने DRS ये कहते हुए खारिज कर दिया कि डीआरएस कॉल का समय निकल गया है। इस पर भारतीय कप्तान काफी नाराज दिखे क्योंकि रीप्ले में दिख रहा था कि वेड साफ आउट थे।

AUS vs IND 3rd T20I : जब विराट कोहली ने दर्शकों में देखा अपना हमशक्ल तो कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन

इस घटना के कुछ देर बाद ही चहल की गेंद पर मैक्‍सवेल विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपक लिए गए लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया। मैच के 15वें ओवर में चहल अपने कोटे का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर मैक्‍सवेल ने हवा में शॉट खेला जिसे विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने लपक लिया। मैक्‍सवेल वापस जाने लगे, तभी गेंदबाज का फ्रंट फुट चैक हुआ और इसे नो बॉल करार दे दिया गया। एक तरफ जहां भारतीय खिलाड़ी इससे थोड़ा निराश हुए तो वहीं, मैक्‍सवेल के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विंडीज के रोच और डॉवरिच

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के इस आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले दोनों मैच के साथ सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लिहाजा यह महज औपचारिकता का मैच है । भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, आस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान आरोन फिंच की वापसी हुई है जो चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे।

Latest Cricket News