A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूकने से दुखी मयंक अग्रवाल के कोच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूकने से दुखी मयंक अग्रवाल के कोच

ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज में दूसरी बार शतक चूकने से दुखी हैं लेकिन इस बात से खुश हैं कि वह टीम में अपनी जगह पक्की कर रहा है। 

<p>मयंक अग्रवाल </p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मयंक अग्रवाल 

बेंगलुरू: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सैत अपने शिष्य के ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज में दूसरी बार शतक चूकने से दुखी हैं लेकिन इस बात से खुश हैं कि वह टीम में अपनी जगह पक्की कर रहा है। सैत ने कहा, ‘‘मैं उसके आउट होने से दुखी हूं, लेकिन मैं खुश हूं कि मयंक ने टीम में अपना स्थान लगभग पक्का कर दिया है। उसकी निरंतरता देखिये। उसके अब ऑस्ट्रेलिया में अभी तक खेली गयी तीन पारियों में दो अर्धशतक हो गये हैं और 42 रन भी हैं।’’

बेंगलुरू का यह खिलाड़ी 77 रन की पारी खेलने के बाद छक्का लगाने के कोशिश में आउट हो गया। सैत ने कहा, ‘‘वह फिर से छक्का लगाने के कोशिश में आउट हो गया। उम्मीद करता हूं कि वह इससे सीख लेगा और आगे आने वाली पारियों में ऐसे शाट खेलने से बचेगा। फिर भी, मैंने उसकी हर गेंद खेलने का लुत्फ उठाया।’’ 

यह पूछने पर कि पृथ्वी शॉ जब चोट से वापसी करेगा तो अग्रवाल को मुंबई के इस युवा खिलाड़ी के लिये जगह बनानी होगी तो सैत ने कहा कि जो सलामी बल्लेबाज नाकाम रहेगा, उसे टीम से हटा देना चाहिए। पृथ्वी टेस्ट सीरीज से पहले भारत के चार दिवसीय मैच के दौरान बाउंड्री पर कैच लेने की कोशिश करते हुए चोटिल हो गये थे। 

अग्रवाल ने मेलबर्न में टेस्ट में डेब्यू करते हुए पहली पारी में 76 रन बनाये थे जिससे भारतीय टीम ने सात विकेट पर 443 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में वह 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे और ये रन भारत के मेलबर्न टेस्ट अपने नाम करने में अहम साबित हुए थे। 

Latest Cricket News