A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान, खेले जाएंगे 5 वनडे, 3 टी20, 23 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान, खेले जाएंगे 5 वनडे, 3 टी20, 23 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी।

<p>भारत और न्यूजीलैंड...- India TV Hindi भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। Photo: Getty Images

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान कर दिया गया है और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे, 3 टी20 मैच खेलेगी। दौरे का आगाज 23 जवनरी को होगा और आखिरी मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले दौरे पर टेस्ट खेलने की बात भी की जा रही थी लेकिन टेस्ट मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार ठीक नहीं बैठ रहा था और इस कारण टेस्ट की जगह वनडे मैचों की समख्या में इजाफा कर दिया गया। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 23 जनवरी को नेपियर में, दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट माउंगनुई, तीसरा वनडे 28 जनवरी को माउंट माउंगनुई, चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन और पांचवां वनडे 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंगटन, दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा मैच 10 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इसके साथ ही भारत के इंग्लैंड दौरे का समापन भी हो जाएगा। 

मैच तारीख जगह
पहला वनडे 23 जनवरी नेपियर
दूसरा वनडे 26 जनवरी माउंट माउंगनुई
तीसरा वनडे 28 जनवरी माउंट माउंगनुई
चौथा वनडे 31 जनवरी हैमिल्टन
पांचवां वनडे 3 फरवरी वेलिंगटन
पहला टी20 6 फरवरी वेलिंगटन
दूसरा टी20 8 फरवरी ऑकलैंड
तीसरा टी20 10 फरवरी हैमिल्टन

इससे पहले भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा 2013-14 में किया था। उस दौरे पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैच खेले गए थे। दौरे पर कीवी टीम ने भारत को बुरी तरह हरा दिया था और 5 मैचों की वनडे सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया था। इसके अलावा भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड में 2 मैचों की टी20 सीरीज 2008-09 में खेली गई थी। उस सीरीज में भारत को 0-2 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। साफ है कि भारत के लिए न्यूजीलैंड का आखिरी दौरा कुछ खास नहीं रहा है और टीम इंडिया का इरादा इस बार इतिहास बदलने का होगा।

Latest Cricket News