A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए भारत पूरी तरह तैयार

रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए भारत पूरी तरह तैयार

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का भी मानना है कि इस बार भारत कंगारुओं को उन्हीं के घर में रौंदने को तैयार है।

<p>रोहित शर्मा</p>- India TV Hindi Image Source : BCCI TWITTER रोहित शर्मा

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के ना होने की वजह से इस बार भारत के इतिहास रचने का बड़ा मौका है। टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का भी मानना है कि इस बार भारत कंगारुओं को उन्हीं के घर में रौंदने को तैयार है। 

रोहित ने कहा,''21 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना है तो एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा पूरी टीम को एक यूनिट की तरह प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हम हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते। कंगारू टीम किसी भी परिस्थिति में वापसी का दम रखती है।''

रोहित ने कहा कि तेज पिचों पर खेलना उतना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा,‘‘भारत ने हमेशा पर्थ या ब्रिसबेन में खेला है। इन दोनों मैदानों पर हालात चुनौतीपूर्ण रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लंबे गेंदबाज हालात का पूरा फायदा उठाते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते लिहाजा हमारे लिये आसान नहीं है लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ चुनौती का सामना करने आये हैं। हमारे बल्लेबाजों के लिये यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं। उनकी गेंदबाजी हर फॉर्मेट में हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम भी तैयार हैं।’’

साथ ही रोहित ने ये भी कहा कि टीम को पिछले दौरे पर हुई गलतियों से सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा,''हम पिछली गलतियों से सीखने हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। हमारे तेज गेंदबाज और स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चुनौती देने का माद्दा रखते हैं।''

रोहित ने कहा कि तेज पिचों पर खेलना उतना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा,‘‘भारत ने हमेशा पर्थ या ब्रिसबेन में खेला है। इन दोनों मैदानों पर हालात चुनौतीपूर्ण रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लंबे गेंदबाज हालात का पूरा फायदा उठाते हैं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते लिहाजा हमारे लिये आसान नहीं है लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ चुनौती का सामना करने आये हैं। हमारे बल्लेबाजों के लिये यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं। उनकी गेंदबाजी हर फॉर्मेट में हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम भी तैयार हैं।’’ 

भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। तीन सीरीज ड्रॉ रही और 8 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा। 

रोहित का ये भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर वर्ल्ड कप से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने,‘‘हम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करके जीतना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन से मनोबल बढ़ता है और विश्व कप से पहले जीतने से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।’’ 

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे में 16 मैचों में 57.50 की औसत से 805 रन बनाये हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों की उछाल और रफ्तार से उन्हें मदद मिलती है। 

उन्होंने कहा,‘‘मैने यहां वनडे क्रिकेट का पूरा मजा लिया है। ब्रिसबेन और पर्थ जैसे शहरों में अच्छी उछाल से मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने का मौका मिलता है क्योंकि मैंने घर में सीमेंट की पिचों पर खेला है।’’ 

Latest Cricket News