A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट: शिखर धवन की उपलब्धि पर बीसीसीआई ने उन्हें बधाई दी

भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट: शिखर धवन की उपलब्धि पर बीसीसीआई ने उन्हें बधाई दी

शिखर धवन के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, टेस्ट मैच में लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

<p>शिखर धवन</p>- India TV Hindi शिखर धवन

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाकर इतिहास रच दिया। धवन की उपलब्धि पर बीसीसीआई ने धवन को बधाई दी है। धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में 96 गेंद में 107 रन बनाए। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा, ‘पहले सत्र में शतक जमाना अद्भुत उपलब्धि है। मैं शिखर धवन को बधाई देता हूं। ये खास मौके पर खेली गई खास पारी थी।’आपको बता दें कि धवन से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर सका था।

मैच के बाद धवन अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। एक सेशन में शतक लगाना बड़ी बात है।' धवन ने आगे कहा, 'मुझे इस बात का पता नहीं था कि भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सका है। ये रिकॉर्ड बेहद खास है। जब मैंने सुबह पिच देखी थी तो मुझे लग रहा था कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। मैं अपने हिसाब से खेल रहा था। हमें इस टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना था और हम सब उसके लिए तैयार थे।'  

धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले ही शतक लगाकर इतिहास रचा। इसके साथ ही धवन लंच से पहले शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए। धवन से पहले विक्टर ट्रंपर, चार्ल्स मैकार्टने, डॉन ब्रैडमैन, माजिद खान इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं।

Latest Cricket News