A
Hindi News खेल क्रिकेट 76 रनों की पारी खेलने के बाद भी नहीं दिला सके जीत तो धवन ने इसे बताया हार का जिम्मेदार

76 रनों की पारी खेलने के बाद भी नहीं दिला सके जीत तो धवन ने इसे बताया हार का जिम्मेदार

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए धवन ने 42 गेंद में 76 रन बनाकर फार्म में वापसी की। दिनेश कार्तिक ने भी 13 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड पारी खेली लेकिन भारतीय टीम सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

76 रनों की पारी खेलने के बाद भी नहीं दिला सके जीत तो धवन ने इसे बताया हार का जिम्मेदार- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE 76 रनों की पारी खेलने के बाद भी नहीं दिला सके जीत तो धवन ने इसे बताया हार का जिम्मेदार

ब्रिसबेन। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में डकवर्थ लुईस पद्धति से चार रन से हारने के बाद कहा कि भारत को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत की खराब फील्डिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित मैच में 17 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बना लिये जिससे भारत को इतने ओवर में ही जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 गेंद में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए धवन ने 42 गेंद में 76 रन बनाकर फार्म में वापसी की। दिनेश कार्तिक ने भी 13 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड पारी खेली लेकिन भारतीय टीम सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी। धवन ने कहा, ‘‘यह शानदार क्रिकेट मैच था। यह काफी करीबी मैच था और दोनों टीमों ने बढ़िया खेल दिखाया। हमें इस मैच से काफी आत्मविश्वास मिलेगा और हम उसे आगे के मैचों में ले जाएंगे।’’ 

भारतीय कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और खलील अहमद ने मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ा जबकि मैक्सवेल रन आउट होने से बचे। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने मैदान में कई मौके गंवाए जिसका असर हुआ। कैच छूटना और रन आउट का मौका चूकना हालांकि खेल का हिस्सा है लेकिन इसका हम पर असर हुआ। हमने बीच के ओवरों में कुछ अतिरिक्त रन भी दिये।’’ 

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली लेकिन धवन को लगता है कि मेलबर्न में शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेलबर्न मेरे लिए घर की तरह है। मैं वहां रहता हूं, मेरा परिवार वहां रहता है। मैं वहां खेलना का इंतजार कर रहा हूं।’’ 

Latest Cricket News