A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Australia 2nd ODI : भारत को हलके में लेना भूल होगी - एरोन फिंच

India vs Australia 2nd ODI : भारत को हलके में लेना भूल होगी - एरोन फिंच

फिंच ने कहा कि भारत को हलके में लेना भूल होगी जिसके पास अनेक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।

India vs Australia 2nd ODI, Aaron Finch, IND vs AUS, David Warner- India TV Hindi Image Source : AP India vs Australia 2nd ODI Aaron Finch IND vs AUS David Warner

राजकोट। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को इसमें कोई शक नहीं है कि पहले वनडे में बुरी तरह हारी भारतीय टीम शुक्रवार को यहां दूसरे मैच में वापसी करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया जिसमें डेविड वॉर्नर और फिंच दोनों ने शतक जमाये। फिंच ने हालांकि कहा कि भारत को हलके में लेना भूल होगी जिसके पास अनेक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।

उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,‘‘पहले मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। फील्डिंग थोड़ी लचर थी लेकिन हम टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। इसमें कोई शक नहीं कि भारत वापसी करेगा। भारतीय टीम शानदार है जिसके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।’’

पहले मैच में वॉर्नर के प्रदर्शन के बारे में फिंच ने कहा,‘‘वॉर्नर बेहतरीन फॉर्म में हैं। उसके जमने के बाद उसे गेंदबाजी करना कठिन है। वह मैदान के चारो ओर खेलता है लिहाजा उसे रन बनाने से रोक पाना कठिन है।’’ 

बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ करते हुए फिंच ने संकेत दिया कि दूसरे वनडे में पैट कमिंस या मिशेल स्टार्क की जगह जोश हेजलवुड को उतारा जा सकता है। 

Latest Cricket News