A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरा वनडे: जामथा में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा है भारत, पहली बार धोनी ने जड़ा था तूफानी शतक

दूसरा वनडे: जामथा में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा है भारत, पहली बार धोनी ने जड़ा था तूफानी शतक

भारत ने यहां पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था जो कि वीसीए स्टेडियम में पहला मैच भी था।

दूसरा वनडे: जामथा में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा है भारत, पहली बार धोनी ने जड़ा था तूफानी शतक- India TV Hindi Image Source : AP दूसरा वनडे: जामथा में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा है भारत, पहली बार धोनी ने जड़ा था तूफानी शतक

नागपुर। जामथा का विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम भारत के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब भाग्यशाली रहा है और इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक जो तीन एकदिवसीय मैच खेले गये हैं उन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है। 

भारत ने यहां पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था जो कि वीसीए स्टेडियम में पहला मैच भी था। भारत ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 107 गेंदों पर 124 रन की पारी से यह मैच 99 रन जीता था। धोनी की पारी से भारत ने सात विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 255 रन पर आउट कर दिया। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर दूसरा मैच 30 अक्टूबर 2013 को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 350 रन बनाये लेकिन भारत ने तब भी यह मैच छह विकेट से जीता था। 

ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) ने शतक लगाये थे जिससे उसने विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने शिखर धवन (100) और विराट कोहली (नाबाद 115) के सैकड़ों से तीन गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया था। 

इसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां एक अक्टूबर 2017 को मैच खेला गया जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 242 रन ही बना पायी। 

भारत ने रोहित शर्मा (125) और अंजिक्य रहाणे (61) की पारियों से 42.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर हालांकि विश्व कप में 25 फरवरी 2011 को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था। 

Latest Cricket News