A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: राहुल और मुरली की साझेदारी से भारत 120/1

IND vs AUS: राहुल और मुरली की साझेदारी से भारत 120/1

रांची: कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 117) के शानदार शतक और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 82) की के बीच हुई नाबाद शतकीय साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलियाई भारत के साथ जारी टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के

Team India- India TV Hindi Team India

रांची: कप्तान स्टीव स्मिथ (150*) और ग्लैन मैक्सवेल (104) के बीच पांचवे विकेट के लिए 191 की साझोदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के दूसरे दिन भोजनकाल तक सात विकेट खोकर 401 रन बना लिए हैं। ये स्कोरबोर्ड और चुनौतीपूर्ण दिखता अगर जडेजा ने आज तीन विकेट नहीं निकाले होते। जडेजा अब तक चार विकेट ले चुके हैं।

लाइव अपडेट्स

- भारत ने एक विकेट खोकर 120 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त किया

- भारत 37 ओवर के बाद 111/1, मुरली 37, पुजारा 6

- पुजारा साथ देने आए मुरली का जो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं

- राहुल आउट.. कमिसं ने विकेट के पीछे कैच करवाया, राहल ने 67 रन बनाए

- भारत 29 ओवर के बाद 89/0, राहुल 66, मुरली 23

- बालिंग में परिवर्तन, कमिंस को सौंपी बॉल

-राहुल का अर्ध शतक,  सिरीज़ मे अब तक चार अर्ध शतक लगा चुके हैं। 

- ओ कीफ की जगह हैज़लवुड आक्रमण पर

- राहुल, मुरली के बीच 50 रन की साझेदारी

-भारत 17 ओवर के बाद 49/0, राहुल 40, मुरली 9

- दूसरे छोर से लॉयन बॉलिग कर रहे हैं

- ओ कीफ की चोटी बॉल, राहुल ने बैकफुट पर जाकर पंच किया, 4 रन

- ओ कीफ़ के हाथ में बॉल, सामने हैं राहुल

- चायकाल के बाद खेल शुरु। ऑस्ट्रेलिया को देखना पड़ेगा कि कोहली बैटिंग करने आते हैं या नहीं। मेहमान कम से कम आज दो विकेट लेना चाहेगी।

- लंच टाइम

-8 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन। राहुल 18 और विजय 2 रन बनाकर नाबाद।

- 3 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 3 रन। राहुल 2 और विजय एक रन बनाकर नाबाद।

- एक ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन। राहुल एक रन और मुरली विजय शून्य पर नाबाद।

- भारत के ओपनिंग बैट्समेन लोकेश राहुल और मुरली विजय मैदान पर आ चुके हैं। जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं।

- कप्तान स्मिथ 178 पर नाबाद रहे। जडेजा ने सबसे ज़्यादा 5 और उमेश ने 3 विकेट लिए

- हैज़लवुड रन आउट

- लॉयन आउट, जडेजा ने कैच आउट करवाया, 1 रन ही बना पाए

​-ऑस्ट्रेलिया 446/8, ओ कीफ 71 बॉल में 25 रन बनाकर आउट

- ऑस्ट्रेलिया 440/7, स्मिथ 169, ओ कीफ 24

- लंच के बाद खेल शुरु, अश्विन के सामने स्मिथ

- भोजनकाल की घोषणा, स्मिथ के 150, ओ कीफ 1, ऑस्ट्रेलिया 401/7

- जडेजा अभी तक 4 विकेट ले चुके हैं

- स्मिथ के 150 रन

- ओ कीफ़ आए हैं स्मिथ का साथ देने जो 149 रन पर हैं

- क्यूमिंस आउट...जडेजा ने किया बोल्ड...खाता भी नही खोल सके

 -मैथ्यू आउट....जडेजा ने फिर दिलाई सफलता, साहा ने पकड़ा कैच, 37 रन का योगदान

- पिछले दस ओवर में ऑस्ट्रलिया ने 47 रन जोड़े हैं और उनका कोई विकेट नही गिरा है

- ऑस्ट्रेलिया 112 ओवर के बाद 382/5, स्मिथ 145, वेड 26

- कल कंधे में चोट लगने के बाद से कप्तान अभी तक मैदान में नहीं आए हैं। उनकी जगह रहाणे कप्तानी कर रहे हैं।

- ऑस्ट्रेलिया 107 ओवर के बाद 356/5, स्मिथ 139, वेड 11

- मैथ्यू वेड आए हैं स्मिथ का साथ देने जो 126 पर खेल रहे हैं

- मैक्सवेल आउट, जडेजा की बॉल पर साहा ने लपका कैच, 104 की पारी खेली

-चौक्के के साथ मैक्सवेल का शतक, टेस्ट करिअर का पहला शतक है, टी20 के खिलाड़ी हैं मैक्सवेल

- जडेजा के ओवर में मैक्सवेल एक रन नही ले सके, शतक से अभी भी एक रन दूर

- स्मिथ के बाद मैक्सवेल भी शतक के करीब, स्मिथ 123, मैक्सवेल 99, ऑस्ट्रेलिया 323/4

​- दिन का पहला ओवर यादव डाल रहे हैं।

 

Latest Cricket News