A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली को खेलते देखना मुझे पसंद है, उन्हें हार बर्दाश्त नहीं: टिम पेन

विराट कोहली को खेलते देखना मुझे पसंद है, उन्हें हार बर्दाश्त नहीं: टिम पेन

विराट कोहली और टिम पेन के बीच दूसरे टेस्ट मैच में खासा बहसबाजी देखी गई थी और हर किसी ने विराट कोहली के रवैये की आलोचना की थी।

Tim Paine and Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tim Paine and Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें कोहली का ये रवैया पसंद है कि वो हार कभी पसंद नहीं करते। 'मेलबर्न हेराल्ड सन' से बातचीत में पेन ने कहा, 'दूसरे टेस्ट मैच में मेरे और विराट कोहली के बीच काफी कुछ हुआ, लेकिन पिछले कुछ साल जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता था तो वो एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें खेलते देखना मुझे खासा पसंद था।'

पेन ने आगे कहा, 'अब जब मैं उनके साथ खेल रहा हूं तो मैं इस लम्हे का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं।' दूसरे टेस्ट में हार के बाद कोहली पेन की तरफ देखे बिना ही उनसे हाथ मिलाकर आगे निकल गए थे। इस पर पेन ने कहा, 'दुनिया के हर खिलाड़ी की तरह विराट कोहली को भी हार पसंद नहीं है। विराट कोहली के खेलने का तरीका मुझे पसंद है। मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता लेकिन उनके अंदर खेल के जुनून, आक्रामकता को लेकर उनसे प्रेरित रहता हूं।'

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। अब तक सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में बढ़त बना लेगी और फिर वो सीरीज हार नहीं सकेगी।

Latest Cricket News