A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट: विराट कोहली शतक से चूके, लेकिन तोड़ डाला राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट: विराट कोहली शतक से चूके, लेकिन तोड़ डाला राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आउट होने से पहले 82 रनों की पारी खेली, कोहली को आउट करने के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार रणनीति अपनाई।

Virat Kohli departs after good show- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli departs after good show

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने का सपना पूरा नहीं हो सका और वो शतक के बेहद करीब आने के बाद पवेलियन लौट गए। विराट कोहली 2014 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए और कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके भी लगाए। हालांकि कोहली जिस तरह से खेल रहे थे उन्हें देखकर लग रहा था कि वो शतक जरूर लगा लेंगे। लेकिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया खासकर मिचेल स्टार्क ने उनके खिलाफ रणनीति बदली और उन्हें आउट करने के लिए खास तरह का जाल बुना। आइए आपको बताते हैं कि कैसे स्टार्क ने कोहली को आउट करने के लिए बुना जाल?

मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को फंसाया: लंच के बाद जब मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को गेंदबाजी करनी शुरू की तो उन्होंने कोहली को लगातार शॉर्ट गेंद फेंकी। स्टार्क कोहली के शरीर पर लगातार छोटी गेंद फेंक रहे थे। इसके बाद पारी के 123वें ओवर में भी स्टार्क ने ये करना जारी रखा। ओवर की पहली गेंद स्टार्क ने शॉर्ट फेंकी और कोहली ने उसे लॉन्ग ऑन में पुल करके 3 रन ले लिए। 

इसके बाद कोहली तीसरी गेंद पर फिर से स्ट्राइक पर आए और स्टार्क ने ये गेंद भी छोटी ही फेंकी जिसे कोहली ने छोड़ दिया। स्टार्क ने चौथी गेंद फिर छोटी रखी और कोहली ने इस पर चार रन बटोर लिए। स्टार्क ने अब तक सारी शॉर्ट गेंद उनके शरीर पर फेंकी थीं। लेकिन अगली गेंद को स्टार्क ने एक बार फिर से शॉर्ट तो रखा लेकिन इस बार उन्होंने गेंद की ऑफ स्टंप के बाहर फेंका। बस फिर क्या था कोहली ने गेंद पर अपर कट शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर बाउंड्री पर खड़े एरोन फिंच के हाथों में चली गई और इस तरह से कोहली की पारी का अंत हो गया।

बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड: विराट कोहली भले ही शतक से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब भारत की तरफ से विदेशों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम इस साल विदेशों में (1,138) रन हो गए हैं और उन्होंने साल 2002 में बनाए गए राहुल द्रविड़ के (1,137) रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Latest Cricket News