A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: लॉयन ने करवाई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, भारत 248/6

IND vs AUS: लॉयन ने करवाई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, भारत 248/6

धर्मशाला: अपना पहला मैच खेल रहे चाइनामैन कुलदीप यादव (68/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने टेस्ट सिरीज़ के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को पहली पारी

Nathan Lyon- India TV Hindi Nathan Lyon

धर्मशाला: स्पिनर नैथन (67/4) की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सिरीज़ के चौथे निर्णायक मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक एक समय मज़बूत स्थित में दिख रही भारत के छह विकेट झटक लिये और वह मेहमान के स्कोर से अभी भी 52 रन पीछे है। खेल ख़त्म होने पर साहा 10 और जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे थे। चायकाल पर भारत का स्कोर 153/2 था लेकिन इसके बाद लॉयन की शानदार गेंदबाज़ी ने पासा पलट दिया।

लाइव अपडेट्स:

-दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत 248/6, साहा 10, जडेजा 16

-रेनशॉ ने दूसरा कैच छोड़ा, पहले राहुल का फिर साहा का छोड़ा

-भारत 57 रन से पीछे

-दूसरी नयी बॉल ली गई

- 86 ओवर  के बाद भारत का स्कोर 235/6, साहा 8, जडेजा 8

-जडेजा ने ओ कीफ़ पर जड़ा छक्का

-लॉयन ने चार विकेट लेकर अपनी की ज़बरदस्त वापसी करवा दी है

-अश्विन आउट, भारत 221/6

-रहाणे अर्ध शतक से 4 रन से चूके

- रहाणे आउट....लॉयन को एक और सफलता

- 75 ओवर  के बाद भारत का स्कोर 201/4, रहाणे 41 और अश्विन 18

-ओ कीफ़ को लगाया बॉलिंग पर

- 68 ओवर  के बाद भारत का स्कोर 178/4, रहाणे 33 और अश्विन 2

-नायर ने 5 रन बनाए, अश्विन अगले बल्लेबाज़

-करुण नायर आउट..लॉयन को एक और सफलता

- कमिंस दूसरे छोर से बॉलिंग करने आए हैं। पुजारा के आउट होने के बाद करुण नायार आए हैं बैटिंग करने

-पुजारा आउट, लॉयन ने कैच आउट करवाया, पुजारा ने 57 रन बनाए

- पुजारा सामना करेंगे लॉयन का

-चायकाल के बाद खिलाड़ी मैदान में। आज के खेल में 20 ओवर और बाकी हैं

-चायकाल

-पुजारा ने सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में मोहिंदर अमरनाथ की बराबरी की। 12 बार वह इससे ज़्यादा का स्कोर कर चुके हैं

- 56 ओवर  के बाद भारत का स्कोर 149/2। रहाणे 18 और पुजारा 50

- पुजारा का अर्ध शतक, भारत 145/2

-ओ कीफ़ का मैडन ओवर

-स्मिथ ने दोनों तरफ से स्पिन आक्रमण लगा दिया है

- 49 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 137/2। रहाणे 13 और पुजारा 44 पर नाबाद।

- भारत 43 ओवर के बाद 125/2, पुजारा 34, रहाणे 11

-रहाणे ने आते ही कुछ जोख़िम भरे शॉट खेले जिसकी इस समय बिल्कुल ज़रुरत नही है

-कप्तान रहाणे क्रीज़ पर

-राहुल आउट, कमिंस ने करवाया कैच आउट, राहुल ने 60 रन बनाए

-भारत 107/1, 40 ओवर के बाद राहुल 60, पुजारा 29

-राहुल का अर्ध शतक, सिरीज़ का पांचवां अर्ध शतक है

- राहुल ने ओ कीफ़ पर जड़ा छक्का, पहुंचे 41 पर, पुजारा हैं 23 पर

- राहुल और पुजारा के बीच दूसर विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हो चुकी है

-हैज़लवुड के बाद ओ कीफ के हाथ में बॉलिंग की बागडोर

-लंच के बाद मैच शुरु

- लंच पर भारत 64/1, राहुल 31, पुजारा 22

-ओ कीफ़ को आक्रमण पर लगाया गया है

-दिलचस्प बात ये है कि इस मैच में 110 ओवर हो चुके हैं और अभी तक किसी भी टीम ने DRS नहीं लिया है

-भारत 19 ओवर के बाद 46/1, राहुल 25, पुजारा 10

- फिलहाल बॉलिंग की ज़िम्मेदारी कमिंस और लॉयन के पास

-जल्द ही हम ओ कीफ को एक्शन में देख सकते हैं क्योंकि दोनों फ़ास्ट ब़ॉलर काफी बॉलिंग कर चुके हैं

-ड्रिंक्स ब्रेक

-भारत 14 ओवर के बाद 31/1, राहुल 14, पुजारा 6

- राहुल को मिला  जीवनदान, स्लिप पर छूटा कैच, चार रन मिले

- कमिंस को वापस बुलाया गया

-हैज़लवुड की सबसे बड़ी ख़ासियत है उनकी लाइन और लेंथ और इसीलिए उनकी तुलना मैक्ग्रा से की जाती है

- चेतेश्वर पुजारा ने आते ही चैक्के के साथ खाता खोला

-मुरली आउट, हैज़लवुड की गेंद पर विकेटकीपर वेड ने लपका कैच, टीम इंडिया 21/1

-भारत 9 ओवर के बाद 21/0, मुरली 11, राहुल 10

- नैथन लॉन को आक्रमण पर लगाया गया

-भारत 6 ओवर के बाद 11/0

-मुरली का शानदार कवर ड्राइव, 4 रन, भारत 9 रन बिना नुकसान के

-मुरली का उठा हुआ शॉट लेकिन बॉल वार्नर के आगे  गिर गई, वार्नर ने कोशिश अच्छी की

-भारत 1 ओवर के बाद 2/0

- दोनों बल्लेबाज़ों ने अपना अपना खाता खोला

- पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है

- खेल शुरु, बॉल कमिंस के हाथ में और सामने हैं मुरली विजय

Latest Cricket News