A
Hindi News खेल क्रिकेट INDvsAUS: ‘क्रिकेट की बात’ में बोले शास्त्री, ‘अब ऑस्ट्रेलिया सीखेगा SORRY की स्पेलिंग’

INDvsAUS: ‘क्रिकेट की बात’ में बोले शास्त्री, ‘अब ऑस्ट्रेलिया सीखेगा SORRY की स्पेलिंग’

नई दिल्ली: धर्मशाला टेस्ट में भारत की जीत लगभग पक्की है। हरफनमौला रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी के दम पर ही भारत ने चौथे

cricket ki baat- India TV Hindi cricket ki baat

नई दिल्ली: धर्मशाला टेस्ट में भारत की जीत लगभग पक्की है। हरफनमौला रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी के दम पर ही भारत ने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 32 रनों की मामूली लेकिन अहम बढ़त हासिल की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 19 रन बना चुकी है। क्रीज पर केएल राहुल (13) और मुरली विजय 6 रन बनाकर मौजूद है। अब भारत को सीरीज़ जीतने के लिए 87 रन की दरकार है।

हमारे देश में पहली बार कंगारू को कूदते हुए देखा है

धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन कंगारु 2 सेशन भी नहीं खेल सके। उमेश यादव की आग उगलती गेंदों के आगे कंगारुओं के अरमान जल गए। वॉर्नर और रेनशॉ का शिकार उमेश ने किया वहीं, मैच में भारत की धाक जमाने वाला विकेट भुवनेश्वर ने लिया। सीरीज़ में सबसे इन-फार्म बल्लेबाज को भुवनेश्वर ने सिर्फ 17 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। स्मिथ के जाते ही टीम इंडिया ने जीत पर करीब करीब मुहर लगा दी थी। बाकि बचे हुए विकेट पर अश्विन-जडेजा ने अपना हक जमाया।

ये भी पढ़ें

इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट रवि शास्त्री ने कार्यक्रम ‘क्रिकेट की बात’ के दौरान कहा, हमारे देश में पहली बार कंगारू को कूदते हुए देखा है, लोगों को समझ नहीं आया कि कूदते हुए कंगारू कहां से पहुंच गए, उमेश यादव का स्पेल बेहद ही शानदार था, उन्हें ऐसी गेंदबाजी करते हुए लंबे समय बाद देखा है, जडेजा की तरह उमेश यादव भी तारीफ के हकदार हैं।

जडेजा ने खेली अपने करियर की सबसे बड़ी पारी

जडेजा की बल्लेबाजी ने आज टीम इंडिया की जीत के दावे को मजबूत किया। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 52 रन पीछे थी लेकिन जडेजा की बल्लेबाजी ने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। जडेजा के आज के खेल के बारे में शास्त्री ने कहा, 'जडेजा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, भारत की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया पर दबाव आ गया। जडेजा और साहा की साझेदारी को श्रेय जरूर देना चाहिए। जडेजा ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली है।'

‘जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह पंक्चर कर दिया’

शास्त्री ने आगे कहा, 'जडेजा ने सही किया, मुंह और बल्ले से जवाब दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सही थप्पड़ मारे हैं। जडेजा की पारी ने आज ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह पंक्चर कर दिया। जडेजा अब खेल को अच्छे से पड़ते हैं, उनके पास अनुभव है और वो अपना स्वभाविक खेल खेले, साहा एक छोर संभाले रखे जो बहुत अच्छी चीज है।'

‘अब सॉरी की स्पेलिंग ठीक करेंगे कंगारू’

धर्मशाला टेस्ट अब पूरी तरह टीम इंडिया के मुट्ठी में आ चुका है। बस इंतजार सिर्फ इस बात का है कि जीत लंच तक मिलेगी या चाय की चुस्की के साथ जीत का जश्न मनेगा। कल की जीत के बारे में हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा, 'कल 2 घंटे में भारतीय टीम जीत जाएगी, उसके बाद खिलाड़ी आराम से घूमने जा सकते हैं, मोमोज खा सकते हैं और टीम इंडिया कंगारूओं से बोले कि अब सोरी की स्पेलिंग ठीक करना, सॉरी यार हरा दिया तुमने।'

देखिए वीडियो-

Latest Cricket News