A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली की तरह विकेटों का जश्न मनाते तो ‘दुनिया के सबसे बदतर इंसान’ कहलाते आस्ट्रेलियाई: लैंगर

कोहली की तरह विकेटों का जश्न मनाते तो ‘दुनिया के सबसे बदतर इंसान’ कहलाते आस्ट्रेलियाई: लैंगर

लैंगर ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सचिन तेंदुलकर के ‘रक्षात्मक मानसिकता’ वाले ट्वीट पर भी ऐतराज जताया।

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi Image Source : AP विराट कोहली

एडिलेड: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि अगर उनके खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह विकेटों का जश्न मनाते तो उन्हें अब तक ‘दुनिया के सबसे बदतर इंसान’ करार दे दिया गया होता। लैंगर ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सचिन तेंदुलकर के ‘रक्षात्मक मानसिकता’ वाले ट्वीट पर भी ऐतराज जताया।

कोहली ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के हर विकेट का अपने अंदाज में जश्न मनाया। लैंगर ने कहा कि वह जुनून देखकर उन्हें अच्छा लगा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ऐसा करते तो उनके बारे में अलग राय बनाई जाती। 

उन्होंने कहा,‘‘कोहली खेल का सुपरस्टार है और कप्तान है। हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में इस पर लंबी बात करते आये हैं कि विरोधी कप्तान को दबाव में रखना है। खेल में वह जुनून देखकर अच्छा लगता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर हम ऐसा कुछ करते तो हमें दुनिया में सबसे खराब कह दिया जाता। सीमारेखा की बात होने लगती। लेकिन मुझे जुनून देखकर अच्छा लगता है लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि एक सीमा रेखा होती है।’’

इससे पहले तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ टीम इंडिया को इस स्थिति का पूरा फायदा उठाकर अपनी पकड़ नहीं छोड़नी चाहिये। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की अपनी धरती पर रक्षात्मक मानसिकता मैने पहले कभी नहीं देखी।’’

लैंगर ने कहा,‘‘ सचिन ने जिन टीमों के खिलाफ खेला, उनमें एलेन बार्डर और डेविड बून, स्टीव और मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी थे। हमारे पास ऐसी टीम है जिसके पास टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है।’’ 

Latest Cricket News