A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus 3rd Test, Day 2 Highlights : दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के जवाब में भारत अभी 242 रन से पीछे, क्रीज पर रहाणे और पुजारा रहे नाबाद

Ind vs Aus 3rd Test, Day 2 Highlights : दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के जवाब में भारत अभी 242 रन से पीछे, क्रीज पर रहाणे और पुजारा रहे नाबाद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के अपडेट्स के लिए इंडिया टीवी के साथ बने रहें।

india vs australia live cricket score IND vs AUS 2020 3rd Test Day 2 Live updates Sydney Cricket Gr- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES india vs australia live cricket score IND vs AUS  2020 3rd Test Day 2 Live updates Sydney Cricket Ground

नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया पर अपना शिकंजा कसा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो नए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और विल पुकोस्व्की को जगह दी था। वॉर्नर तो इस मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 5 के निजी स्कोर पर सिराज का शिकार बने, लेकिन पुकोस्व्की ने 62 रन की पारी खेली। पुकोस्व्की को सैनी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बारिश के कारण 4 घंटे का खेल नहीं हो पाया और पूरे दिन में महज 55 हो ओवर हो सके। इस वजह से तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 4.30 बजे शुरू हुआ है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। क्रीज पर लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।

Latest Cricket News