A
Hindi News खेल क्रिकेट जानिए एलिस्टर कुक ने क्यों कहा- मरा नहीं, जिंदा हूं मैं

जानिए एलिस्टर कुक ने क्यों कहा- मरा नहीं, जिंदा हूं मैं

एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Alastair Cook- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Alastair Cook

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। कुक ने जब से संन्यास का ऐलान किया है तब से ही हर कोई उन्हें फोन या मिलने की कोशिश कर रहा है। संन्यास का ऐलान करने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए कुक ने मजाकिया लहजे में कहा कि हर कोई उन्हें फोन कर रहा है, उनसे मिलने की कोशिश कर रहा है। मैं अभी भी जिंदा हूं।

कुक ने अपने संन्यास पर कहा, 'हां ये सही है। मेरे एक दोस्त ने मुझे फोन किया वो जानना चाहता था कि मैं जिंदा हूं या मर गया हूं। निश्चित रूप से जब आपके बारे में कई सारी अच्छी-अच्छी बातें हो रही हों तो आपको सुनकर अच्छा लगता है। पिछले कुछ दिनों से मैं अपने घर पर हूं तो मैं ज्यादा चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा था।'

कुक ने आगे कहा, 'जब मैं कार चला रहा था तब एक शख्स मेरे पास आए और उन्होंने मुझे मेरे कार का शीशा नीचे करने को कहा। जब मैंने ऐसा किया तो उन्होंने मुझे कहा, आपका बहुत शुक्रिया। ये बहुत अच्छा ऐहसास था। मैं उम्मीद करता हूं कि आखिरी मैच में मैं कुछ अच्छे रन बना पाऊंगा।'

कुक ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो संन्यास लेने का फैसला कर ही रहे थे और भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद उनके लिए ये फैसला लेने आसान हो गया। कुक ने कहा, 'पिछले 6 महीने से मेरे दिमाग में संन्यास लेने का आइडिया घूम रहा था। इसके बाद चौथे टेस्ट से पहले मैंने जो रूट को ये बात बताई और फिस ट्रेवर बेलिस से बात की।'

कुक ने आगे कहा, 'अगर सीरीज 2-2 की बराबरी पर होती, तो मैं अपना मुंह बंद रखता। लेकिन जब आप एक बार सौच लेते हो तो ये आपके गिमाग में चलता रहता है।' आपको बता दें कि भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैत कुक के करियर का आखिरी होगा।

Latest Cricket News