A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Ireland, 1st T20I: आज से शुरू होगा टीम इंडिया का टी20 में नंबर-1 बनने का मिशन

India vs Ireland, 1st T20I: आज से शुरू होगा टीम इंडिया का टी20 में नंबर-1 बनने का मिशन

भारतीय टीम फिलहाल टी20 क्रिकेट में तीसरे स्थान पर है।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

भारत और आयरलैंड के बीच आज से शुरू हो रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया का इरादा जीत दर्ज करने का तो होगा ही। इसके अलावा भारतीय टीम आज से टी20 में मिशन नंबर-1 बनने की तैयारी में जुट जाएगी। दरअसल, भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। पहले पर पाकिस्तान और दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया है। लेकिन अगले कुछ महीनों में टी20 रैंकिंग में बड़े फेरबदल हो सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया के पास भी नंबर-1 बनने का मौका है। भारत को अगले कुछ दिनों में कुल 5 टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरान टीम इंडिया आयरलैंड से 2 और फिर इंग्लैंड से 3 टी20 मैच खेलेगी।

अगर भारतीय टीम ये पांचों मैच जीत लेती है तो फिर उसके 127 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर आज होने वाले मैच में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है और फिर भारत से तीनों मैच हार जाता है तो इंग्लैंड के 126 अंक हो जाएंगे। वहीं, इसके बाद जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली टी20 सीरीज में अगर जिम्बाब्वे उलटफेर करने में कामयाब रहता है और 1-2 मैच जीत लेता है तो फिर भारत के नंबर-1 बनने का रास्ता साफ हो सकता है।

हालांकि इस दौरान अगर पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया अपने मैच जीत जाते हैं तो फिर भारत के इस मिशन को झटका लग सकता है। हालांकि टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में नंबर-1 तभी बन पाएगी जब वो अपने सारे मैच जीतेगी। यानी टीम इंडिया को पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सारे मैत जीतने होंगे। अगर भारतीय टीम ऐसा कर पाती है तभी वो नंबर-1 की तरफ बढ़ सकती है। इसके अलावा टीम को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के भी हारने की दुआ करनी होगी।

Latest Cricket News