A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम न्यूजीलैंड WTC Final: बारिश के कारण धुला पहले दिन का खेल, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

भारत बनाम न्यूजीलैंड WTC Final: बारिश के कारण धुला पहले दिन का खेल, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल चुका है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

<p>WTC Final: बारिश के कारण...- India TV Hindi Image Source : BCCI TWITTER HANDLE WTC Final: बारिश के कारण धुला पहले दिन का खेल, नहीं फेंका जा सका एक भी गेंद

क्रिकेट प्रेमियों को जिस मुकबाले का बेसब्री से इंतजार था, वो मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मुकाबला था जो आज साथउंप्टन के एजेस बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला था। हालांकि बारिश ने इस मुकाबले के पहले दिन खलल डाली और बिना एक भी गेंद डाले पहले दिन का खेल नहीं खेला जा सका। बारिश के कारण पहले टॉस में देरी हुई फिर बिना एक भी गेंद डाले लंच हो गया और आखिरकार पहला दिन बारिश में धुल गया।

अब इस मैच का टॉस शनिवार को होगा। इस खिताबी मुकाबले में बारिश की खलल से फैंस काफी निराश हो गए। सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा हो रही है।

बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी और ट्वीट कर लिखा, "अपडेट - दुर्भाग्य से, पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। सुबह 10.30 बजे स्थानीय समय कल से शुरू होगा।"

 

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रिद्धिमान साहा।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।

Latest Cricket News