A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे आगे निकले रोहित शर्मा, लगा डालीं रिकॉर्ड की झड़ियां

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे आगे निकले रोहित शर्मा, लगा डालीं रिकॉर्ड की झड़ियां

गुप्टिल (2272 रन) को पछाड़ने के लिये रोहित को 35 रन की जरूरत थी। रोहित ने 93 मैचों में 2288 रन बना लिये हैं। उन्होंने पाकिस्तान के हरफनमौला शोएब मलिक (2263) को भी पछाड़ा जो तीसरे स्थान पर हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे आगे निकले रोहित शर्मा, लगा डालीं रिकॉर्ड की झड़ियां- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे आगे निकले रोहित शर्मा, लगा डालीं रिकॉर्ड की झड़ियां

आकलैंड। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने लेग स्पिनर ईश सोढी को फाइन लेग में छक्का लगाकर गुप्टिल को पछाड़ा। 

गुप्टिल (2272 रन) को पछाड़ने के लिये रोहित को 35 रन की जरूरत थी। रोहित ने 93 मैचों में 2288 रन बना लिये हैं। उन्होंने पाकिस्तान के हरफनमौला शोएब मलिक (2263) को भी पछाड़ा जो तीसरे स्थान पर हैं। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली (2167 रन) चौथे और न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (2140) पांचवें स्थान पर हैं। रोहित टी20 क्रिकेट में गुप्टिल और क्रिस गेल के बाद 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन- रोहित शर्मा (2288)
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक- रोहित शर्मा (4)
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर- रोहित शर्मा (20)
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी- रोहित शर्मा (1480) शिखर धवन के साथ

Latest Cricket News