A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने मारा जीत का शतक, मैच में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

IND vs NZ : भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने मारा जीत का शतक, मैच में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 9 रन का लक्ष्य दिया जिसे कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम किया।

Newzealand vs India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Newzealand vs India

वेलिंग्टन में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया। टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 9 रन का लक्ष्य दिया जिसे कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम किया। टीम इंडिया ने जहां पहली पारी में 165 तो दूसरी पारी में 191 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड ने अपने निचले क्रम की बल्लेबाजों की मदद से पहली पारी में 348 रन बना लिए थे। जिसके चलते उसने पहली पारी में 183 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। हलांकि इसी बीच मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। चलिए डालते हैं पहले टेस्ट मैच में बनने वाले सभी रिकॉर्ड पर एक नजर:-

  1. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी जीत का शतक मारा और भारत के खिलाफ 10 विकेट से उसने 100वीं टेस्ट क्रिकेट जीत हासिल की। इस तरह 100 टेस्ट क्रिकेट जीत हासिल करने वाला न्यूजीलैंड 7वां देश बना। 441 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड ने 100वीं जीत हासिल की और उसका जीत प्रतिशत 22।7 का है। जबकि 175 बार मैच में हार और 166 मैच ड्रा रहे।   
  2. 100 टेस्ट मैचों में वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर न्यूजीलैंड की ये 20वीं जीत है।  जहां पर उसने अभी तक कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इस तरह किसी एक मैदान पर न्यूजीलैंड की ये सबसे ज्यादा जीत है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड इस मैदान पर सबसे ज्यादा 20 मैच हारा भी है।
  3. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह ऐसा तीसरी बार हुआ जब न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया। इससे पहले 
  4. 1989/90 में क्राइस्टचर्च के मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था जबकि उसके बाद वेलिंग्टन में ही 2002/03 में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 हराया था। 
  5. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 19 रन बनाए। इस पारी में 11वां रन बनाते ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7212 रन है। इस तरह जैसे ही कोहली ने 11वां रन बनाया गांगुली को पछाड़ पांचवे स्थान पर आ गए हैं। कोहली के नाम अब 7221 रन हो चुके हैं। हलांकि इस मामले में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर 15921 रनों के साथ विराज मान हैं। जबकि इस लिस्ट में सचिन के बाद राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है।
  6. विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा दूसरी बार हुआ है जबा भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले कोहली की कप्तानी में साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भारत को पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब कोहली की कप्तानी में दूसरी बार भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।  
  7. पहले टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट हासिल कर 'मैन ऑफ द मैच बने' टिम साउथी का करियर का दूसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने 110 रन भी दिए। जबकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ साउथी ने 108 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। इतना ही नहीं दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर उन्होंने अपने करियर का 10वां पांच विकेट हॉल पूरा किया।

Latest Cricket News