A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 मैच 18 हाईलाइट्स: बारिश की भेंट चढ़ा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

भारत बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 मैच 18 हाईलाइट्स: बारिश की भेंट चढ़ा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का स्कोर लाइव अपडेट्स icc world cup 2019 IND बनाम NZ ODI आज का मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम भारत / न्यूजीलैंड लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच स्कोर, हिंदी में

india vs new zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES इंडिया बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, इंडिया बनाम न्यूजीलैंड ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

बारिश के कारण गुरुवार को यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप 2019 के मैच में टॉस में देरी हुई है। भारत का यह तीसरा मैच है जबकि 2015 में फाइनल खेल चुकी न्यूजीलैंड टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। वर्ष 1983 और 2011 की चैम्पियन भारत को दोनों मैचो में जीत मिली है। टूर्नामेंट में बुधवार को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ। इसस पहले, लगातार दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए थे। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर से कवर हटा लिए गए हैं और स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद फैसला हो सकेगा कि मैच कितने बजे शुरू होगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड हाईलाइट्स

7:32 PM बारिश की भेंट चढ़ा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक 

6:11 PM 6बजे इंस्पेक्शन होना था, लेकिन बारिश की आवाजही की वजह ने सबको परेशान कर रखा है, कवर्स अभी तक 6-7 बार हटाए जा चुके हैं, लेकिन बारिश की वजह से कर्वस अब वापस मैदान पर लाए गए हैं। बतााया जा रहा है इस बार बारिश बहुत तेज है।

5:26 PM मैदान में अभी भी बारिश का आना जाना जारी है, अब भारतीय समयानुसार 6 बजे एक बार फिर अम्पायर करेंगे निरिक्षण।

4:13 PM 5 बजे अंपायर्स करेंगे अगला इंस्पेक्शन।

3:38 PM झमा-झम बारिश ने फिर से मैदान पर दी दस्तक, कवर्स बुलाए गए

3:35 PM बारिश के चलते टॉस में देरी, चार बजे अंपायर करेंगे मैदान का मुआयना।

2:56 PM नॉटिंघम में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। पिच पर कवर बिछा दिए गए हैं।

2:35 PM टॉस में देरी हो रही है। अगर आगे बारिश नहीं होती है, तो भारतीय समयानुसार 3.00 बजे पिच का मुआयना किया जाएगा।

2:20 PM फैंस के लिए अंच्छी खबर हैं। पिच से कवर हटा दिए गए हैं।

2:10 PM टीम इंडिया ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। फिलहाल बारिश रुकी हुई है।

12:15 PM टॉस, भारतीय समयानुसार शाम 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

Latest Cricket News