A
Hindi News खेल क्रिकेट India Vs NZ: पहले वनडे में नहीं खेलेंगे रहाणे, कोहली के इस बयान से मिला इशारा

India Vs NZ: पहले वनडे में नहीं खेलेंगे रहाणे, कोहली के इस बयान से मिला इशारा

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि पहले वनडे में शिखर धवन और रोहित शर्मा ही टीम के सलामी बल्लेबाज होंगे...

Virat Kohli | AP Photo- India TV Hindi Virat Kohli | AP Photo

मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को साफ किया कि अच्छी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं जिससे यह तय हो गया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के रविवार को मुंबई में होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज हैं। धवन की अनुपस्थिति में रहाणे से पारी का आगाज करने के लिए कहा गया और उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान लगातार 4 अर्धशतक जड़े। भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी।

कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उन्होंने (रहाणे) तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में निश्चित तौर पर अवसरों का पूरा फायदा उठाया। मैंने जैसे कहा था कि केएल राहुल भी सलामी बल्लेबाज के लिए दौड़ में बने हुए थे लेकिन रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया और मौके का फायदा उठाया। जब 4 खिलाड़ी एक ही पोजिशन में खेलते हों तो फिर टीम का संयोजन इसी तरह से बनता है और निश्चित तौर पर अब इनमें से एक को बाहर बैठना होगा क्योंकि केवल 2 ही प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं।’ कोहली ने कहा कि वह नहीं चाहते कि रहाणे मध्यक्रम में उतरकर भ्रम में पड़ें।

उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि रहाणे को मध्यक्रम में उतारकर हम भ्रम में डालें क्योंकि वनडे क्रिकेट में आपको अपना खेल अपनी पोजिशन के हिसाब से तय करना पड़ता है। वह हमेशा शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं क्योंकि उनकी तकनीक उसके अनुकूल है। इससे उन्हें गेंदबाजों पर हावी होने की स्वतंत्रता मिलती है। इसलिए जैसा मैंने कहा कि हम उन्हें असमंजस में नहीं डालना चाहते हैं और वह जानते हैं कि अगर कोई बल्लेबाज नहीं चलता है और या चोटिल हो जाता है तो वह उसका स्थान लेने के लिए तैयार हैं।’

इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में पदार्पण करने वाले रहाणे ने अब तक 84 वनडे में 2822 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन है। केएल राहुल के टीम का हिस्सा नहीं होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में केएल की जगह दिनेश आए हैं। केएल अधिकतर पारी का आगाज करते हैं और हम नहीं चाहते कि जिस तरह से रहाणे को मजबूरी में मध्यक्रम में खेलना पड़ा वैसा उनके साथ भी हो।’ कोहली ने कहा कि टीम को अच्छा संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने इसके साथ ही स्वीकार किया कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है कि वह इन दोनों को साथ में खिलाने का लोभ नहीं छोड़ पाए।

उन्होंने कहा, ‘हमें विश्व कप से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी संयोजन ढूंढना होगा। ईमानदारी से कहूं तो हम इन दोनों को साथ में खिलाने की नहीं सोच रहे थे लेकिन वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए हर मैच में खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पिछले 6-7 साल से लगातार सीमित ओवरों की क्रिकेट खेल रहे हैं। इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया और इससे विश्व कप से पहले हमारे पास गेंदबाजों की अच्छी खेप तैयार हो गई है।’

Latest Cricket News