A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZXI : अभ्यास मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने पृथ्वी शॉ और शमी के साथ साझा की फनी तस्वीर

IND vs NZXI : अभ्यास मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने पृथ्वी शॉ और शमी के साथ साझा की फनी तस्वीर

टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिला जुला प्रदर्शन किया।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : INSTA- VIRAT.KOHLI Virat Kohli

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ खेला गया मैच ड्रा पर छूटा। जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ सोशल मीडिया पर बेहद ही फनी अंदाज में एक तस्वीर साझा की है। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इन्स्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "नया पोस्ट सुन्दर दोस्त।" जिसमें विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी तीनों अपनी आँखों के जरिए फनी अंदाज में शक्ल बनाते नजर आ रहे हैं। इस तरह जैसे ही कोहली ने नायब तस्वीर साझा कि तबसे ये पोस्ट आग की तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं फैंस  भी काफी शानदार कमेन्ट कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिला जुला प्रदर्शन किया। पहली पारी में जहाँ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवालऔर पृथ्वी शॉ पहली पारी में क्रमशः 1 और 0 रन कर चलते बने वहीं दूसरी पारी में इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया। शॉ ने दूसरी पारी में 39 रन तो मयंक ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा टीम में पिछले काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत ने भी पहली पारी में 7 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 70 रनों की 65 गेंदों में तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके तो 4 छक्के भी मारे। हलांकि शुभमन गिल पहली पारी में 0 के बाद दूसरी पारी में भी नहीं चले और 8 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। 

जबकि गेंदबाजी में पहली पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद शमी, 2-2 विकेट बुमराह, यादव और सैनी के नाम रहे। जबकि एक विकेट स्पिन गेंदबाज आश्विन के नाम रहा। 

बता दें कि टी20 में जीत और वनडे सीरीज में मिली बुरी हार के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के मैदान में 21 फरवरी से खेला जाएगा। जिसमें एक बार फिर टीम इंडिया जीत हासिल कर वापसी करने के मजबूत इरादे से मैदान में उतरेगी।

Latest Cricket News