A
Hindi News खेल क्रिकेट INDIAvsPAK: सट्टा बाजार गर्म, मैच में होंगे करोड़ों के वारे न्यारे

INDIAvsPAK: सट्टा बाजार गर्म, मैच में होंगे करोड़ों के वारे न्यारे

भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले एक बार फिर से सट्टा बाजार गर्म हो चुका है। जिन देशों में सट्टेबाजी लीगल है वहां से वेबसाइट के जरिए बड़ा कारोबार करने की तैयारी भी जोरों-शोरों से चल रही है।

betting- India TV Hindi betting

कोलकाता: भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले एक बार फिर से सट्टा बाजार गर्म हो चुका है। जिन देशों में सट्टेबाजी लीगल है वहां से वेबसाइट के जरिए बड़ा कारोबार करने की तैयारी भी जोरों-शोरों से चल रही है। जानकारी के मुताबिक डी-गैंग ने अपने सटोरियों को एक्टिव कर दिया है। भले ही इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा हो लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार भी सटोरियों की पहली पसंद टीम इंडिया ही है। जहां कोहली सटोरियों के पसंदीदा बल्लेबाज बने हुए हैं वहीं गेंदबाजी में उन्हें आर अश्विन पर दांव खेलना पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डंस में होने वाला यह मैच भारत को हर हाल में जीतना ही होगा।

एक दर्जन के अधिक देशों में सक्रिय हुआ सट्टा बाजार:
सूत्रों के मुताबिक इस बार सट्टेबाजी की प्लानिंग और इम्प्लीमेंटेशन तक की पूरी जिम्मेदारी अनीस इब्राहिम को दी गई है। वह लगातार मीटिंग कर रहा है ताकि पुख्ता तैयारियां की जा सकें। आपको बता दें कि सट्टाबाजार के लिए दाऊद ने करीब एक दर्जन से अधिक देशों में फैले अपने नेटवर्क को सतर्क कर दिया है। इतना ही नहीं यूरोप, यूएई और यूके के सटोरियों को भी एक्टिव रहने को कहा गया है।

हो सकते हैं हजारों करोड़ के वारे न्यारे:
उम्मीद के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के इस मैच में सट्टा बाजार करीब 10 हजार करोड़ का कारोबार कर सकता है। इस काम को अंजाम देने के लिए डी कंपनी की एक टीम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सटोरियों से 10 मार्च को एक मुलाकात कर चुका है। बताया जा रहा है कि जिन देशों में सट्टेबाजी लीगल है वहां पर वेबसाइट के जरिए कारोबार किया जाएगा, जिसके लिए करीब 50 पंटरों की 50 हॉट लाइन खोली जाएंगी। वहीं सट्टेबाजों को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है।

जानिए किस पर लगा है क्या रेट    

  • भारत- 3.3 रुपए
  • ऑस्ट्रेलिया- 6.4 रुपए
  • दक्षि‍ण अफ्रीका- 6.8 रुपए
  • इंग्लैंड- 9 रुपए
  • न्यूजीलैंड- 13.5 रुपए
  • वेस्ट इंडीज- 15.5 रुपए
  • पाकिस्तान- 17 रुपए
  • श्रीलंका- 29 रुपए
  • बांग्लादेश- 44 रुपए
  • जिम्बाब्वे- 670 रुपए
  • अफगानिस्तान- 800 रुपए
  • आयरलैंड- 870 रुपए

सटोरियों ने भारत को सबसे कम रेट दिए हैं इसका मतलब यह है कि सटोरियों के हिसाब से भारत के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। वहीं अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो वह प्रबल दावेदारों की सूची में भारत से काफी पीछे है।

Latest Cricket News