A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप में 29 साल से विजयरथ पर सवार है भारत, जीत के लिए तरसता रहा है पाकिस्तान

वर्ल्ड कप में 29 साल से विजयरथ पर सवार है भारत, जीत के लिए तरसता रहा है पाकिस्तान

भारत आखिरी बार पाकिस्तान से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भिड़ा था जहां उन्होंने पाक को 89 रनों से पटखनी दी थी। दो साल बाद भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दोनों देशों के फैन्स काफी उत्साहित हैं।

India vs Pakistan World Cup Record ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK 24th October - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES India vs Pakistan World Cup Record ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK 24th October 

भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। दोनों देशों के फैन्स को इस मुकाबला के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच राजनेतिक मसलों की वजह से द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेला जाती है जिस वजह से भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देती है। भारत आखिरी बार पाकिस्तान से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भिड़ा था जहां उन्होंने पाक को 89 रनों से पटखनी दी थी। दो साल बाद भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दोनों देशों के फैन्स काफी उत्साहित हैं।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। वनडे और टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 12 बार धूल चटाई है, वहीं पाकिस्तान एक भी बार जीत नहीं पाया है। भारत ने अपने चिर-प्रतीद्वंदी को वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार तो टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार हराया है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिडंत 2016 में हुई थी। उस दौरान विराट कोहली की नाबाद 55 रन की पारी के दम पर भारत पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने में सफल रहा था।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 2007 (दो बार) के अलावा 2012, 2014 और 2016 में मात दी थी। (भारत-पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को विस्तार में पढ़ने के लिए क्लिक करें)

वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाने का सिलसिला 1992 में शुरू हुआ था जब मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था। इस जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर रहे जिन्होंने 54 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ-साथ आमिर सोहेल का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया था।

इसके बाद भारत ने 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम की नजरें 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में एक और बार जीत दर्ज कर इस रिकॉर्ड को 12-0 से 13-0 करने पर होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों टीमें 

भारतीय टीम - रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर , वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान टीम - मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (सी), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, मोहम्मद नवाज , हैदर अली

Latest Cricket News