A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3rd T20 Highlights: आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, 1-1 से ड्रॉ हुई सीरीज

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3rd T20 Highlights: आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, 1-1 से ड्रॉ हुई सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 19 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3rd T20 Highlights: आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3rd T20 Highlights: आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, 1-1 से ड्रॉ हुई सीरीज

कप्तान क्विंटन डिकाक की बड़ी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 19 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत के किसी भी बल्लेबाज ने टिककर खेलने का प्रयास नहीं किया। भारतीय टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना पायी। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (25 गेंदों पर 36) ने सर्वाधिक रन बनाये। 

उनके अलावा तीन अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। कप्तान डिकाक ने फिर से लाजवाब पारी खेली और उनके गेंदबाजों ने जो मजबूत नींव रखी थी उसे अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने 52 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत आसान कर दी। दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बनाये। इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि भारत ने मोहाली में दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। 

यहां पढ़ें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव क्रिकेट स्कोर

IND 134/9 (20.0)

RSA 140/1 (16.5)  ​

10:05 PM आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, 1-1 से ड्रॉ हुई सीरीज। क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। 

09:57 PM छक्का! डिकॉक के बल्ले से निकला एक और धमाकेदार छक्का। क्रुणाल पांड्या को डीप मिड विकेट पर जड़ा छक्का।

09:49 PM चौका! क्विंटन डिकॉक ने छक्के के बाद हार्दिक पांड्या को जड़ा धमाकेदार चौका।

09:49 PM छक्का! क्विंटन डिकॉक ने हार्दिक पांड्या को जड़ा धमाकेदार छक्का।

09:45 PM फिफ्टी! क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों में जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका

09:39 PM चौका! डिकॉक एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौके के साथ 48* के स्कोर पर पहुंच गए हैं अफ्रीकी कप्तान।

09:37 PM आउट! 76 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, रीजा हैंड्रिक्स 28 रन बनाकर आउट। हार्दिक पांड्या की गेंद पर विराट कोहली ने लपका बेहद शानदार कैच।

09:30 PM छक्का! क्विंटन डि कॉक के बल्ले से निकला धमाकेदार छक्का। सुंदर को जड़ा छक्का। विकेट की तलाश में है भारत लेकिन अफ्रीकी ओपनिंग जोड़ी अच्छी तरह से खेल रही है।

09:20 PM दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले में बनाए 43 रन, विकेट की तलाश में भारत

09:09 PM छक्का! एक के बाद एक .. क्विंटन डिकॉक ने जड़ा धमाकेदार छक्का।

09:08 PM छक्का! गेंदबाजी के लिए आए नवदीप सैनी को पहली ही गेंद पर डिकॉक ने जड़ा छक्का।

09:06 PM चौका! रीजा हैंड्रिक्स के बल्ले से निकला पहला चौका। विकेट की तलाश में भारत लेकिन दक्षिण अफ्रीका सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए।

09:01 PM चौका! डिकॉक एक बार फिर से धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर को जड़ा चौका।

08:51 PM चौका! दूसरी ही गेंद पर डिकॉक ने चौके के साथ खोला खाता।

08:50 PM 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका, क्विंटन डिकॉक और रीजा हैंड्रिक्स क्रीज पर। पहला ओवर लेकर आए वाशिंगटन सुंदर।

08:39 PM धवन (36) की पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 135 रनों का लक्ष्य, रबाडा (3/39) ने झटके तीन विकेट

08:36 PM आउट! एक के बाद एक भारत का 9वां विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर आउट। रबाडा ने झटका तीसरा विकेट।

08:35 PM रन-आउट! वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर रन आउट। हार्दिक पांड्या को स्ट्राइक देने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे सुंदर। 133 के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा। 

08:34 PM चौका! वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से निकला पहला चौका। पहली ही गेंद पर जड़ा चौका।

08:32 PM आउट! 127 के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 19 रन बनाकर आउट। रबाडा ने अपनी ही गेंद पर लपका कैच।

08:30 PM चौका! 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकला पहला चौका। 

08:20 PM छक्का! रविंद्र जडेजा ने सामने की तरफ से उठाकर जड़ा छक्का।

08:11 PM आउट! भारत का छठा विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या 4 रन बनाकर आउट। बल्लेबाजी के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा।

08:02 PM आउट! 92 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी। श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर स्टंप आउट। क्रीज पर हैं पांड्या ब्रदर्स।

07:58 PM आउट! 90 के स्कोर पर भारत को लगा चौथा झटका, 19 रन बनाकर ऋषभ पंत आउट

07:55 PM छक्का! ऋषभ पंत के बल्ले से निकला पहला छक्का। 

07:42 PM चौका! ऋषभ पंत के बल्ले से निकला चौका। पंत की पहली बाउंड्री। 

07:40 PM आउट! भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट, रबाडा की गेंद पर उठाकर खेलना चाहते थे लेकिन बाउंड्री पर फेलेक्वायो ने लपका शानदार कैच। 8.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/3 .. बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर।

07:34 PM आउट! 63 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन 36 रन बनाकर आउट। आगे निकलकर शम्सी को बड़ा शॉट मारना चाहते थे धवन लेकिन गेंद काफी ऊंची चली गई और बवुमा ने एक शानदार कैच लपका।

07:30 PM चौका! शिखर धवन का स्वीप शॉट। एक और चौका धवन के बल्ले से। 

07:26 PM छक्का! एक के बाद एक शिखर धवन ने जड़ा दूसरा छक्का। तबरेज शम्सी को को कदमों का इस्तेमाल करते हुए जड़ा छक्का।

07:25 PM छक्का! शिखर धवन ने जड़ा पहला छक्का। डीप मिड विकेट पर लगाया धमाकेदार शॉट।

07:18 PM चौका! धवन के बल्ले से निकला एक और बेहतरीन चौका। इस बार थर्डमैन पर जड़ा शॉट।

07:17 PM चौका! शिखर धवन के बल्ले से निकला दूसरा चौका। लॉन्ग ऑन पर लगाया बेहतरीन शॉट।

07:10 PM आउट! भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 9 रन बनाकर कैच आउट। ब्यूरन ने लिया विकेट। बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली। 

07:07 PM चौका! हिटमैन के बल्ले से निकला लगातार दूसरा चौका। रबाडा को गैप में जड़ा चौका।

07:07 PM चौका! हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से निकला पहला चौका। रबाडा को जड़ा चौका।

07:01 PM चौका! पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने जड़ा चौका। शानदार शॉट।

07:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम, शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर। पहला ओवर लेकर आए स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन। 

06:35 PM भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (कीपर), श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

06:33 PM दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (कीपर / कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेलुक्वायो, ब्योर्न फोर्टुइन, कागीसो रबाडा, बेयूरन हेन्ड्रिक्स, तबरेज शम्सी।

06:32 PM भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम में केवल एक बदलाव हुआ है।

06:10 PM नमस्कार! स्वागत है आपका लाइव क्रिकेट स्कोर। आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। भारत अगर जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा लेकिन वहीं दक्षिण अफ्रीका जीतती है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। 

 

कोहली से पहले उप कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन को कागिसो रबाडा की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा और ये दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान के आकार का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। रोहित मोहाली में शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके तो वह इस मौके को हाथ से निकलने नहीं देना चाहेंगे।

Latest Cricket News