A
Hindi News खेल क्रिकेट तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर घिरे विराट कोहली, सौरव गांगुली ने फैसले को बताया गलत

तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर घिरे विराट कोहली, सौरव गांगुली ने फैसले को बताया गलत

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

सौरव गांगुली और विराट...- India TV Hindi सौरव गांगुली और विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोहली ने अपनी टीम में किसी भी स्पिनर को शामिल नहीं किया और टीम 5 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर निशाना साधा है और इस फैसले को गलत ठहराया है। गांगुली ने कहा, 'भारतीय टीम की प्लेइंग ने मुझे चौंकाया है। अगर हरी पिच पर भारत 5 तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहा है तो उन्हें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।'

गांगुली का बयान ठीक भी नजर आता है। जोहान्सबर्ग की पिच काफी हरी है और इसी के मद्देनजर कोहली ने टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी लेकिन उन्हें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी और यही गांगुली भी कहना चाह रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने पर क्या बोले।

पहले बल्लेबाजी पर कोहली का बयान: टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। स्कोरबोर्ड पर रन लगाकर हम मेजबान टीम पर दबाव डालने की कोशिश करेंगे। हमने अब तक इस दौरे पर अच्छा खेल दिखाया है। हम इस मैच में भी अपना बेस्ट देंगे। मुझे लगता है कि हमने अब तक इस सीरीज में काफी अच्छा खेल दिखाया है।' आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारत का एक विकेट गिर चुका है

Latest Cricket News