A
Hindi News खेल क्रिकेट सेंचुरियन टेस्ट में भारत को जीत के लिए मिला 287 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली पर टिकी उम्मीदें

सेंचुरियन टेस्ट में भारत को जीत के लिए मिला 287 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली पर टिकी उम्मीदें

डीन एल्गर (61) और अब्राहम डिविलियर्स (80) की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया है।

टीम इंडिया- India TV Hindi टीम इंडिया

सेंचुरियन: डीन एल्गर (61) और अब्राहम डिविलियर्स (80) की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। मंगलवार को सुपर स्पोर्ट पार्क पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 258 रन बनाए।

एल्गर और डिविलियर्स के अलावा, मेजबान टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 48 रनों का अहम योगदान दिया। इस योगदान के साथ ही प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं।

इस पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए। इशांत शर्मा को दो सफलता मिली है। अश्विन भी एक विकेट लेने में सफल रहे। 

तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। उसे केपटाउन में हुए पहले मैच में हार मिली थी।

Latest Cricket News