A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय बल्लेबाजी को बताया फरारी कार, रोहित शर्मा के बारे में शास्त्री ने कही बड़ी बात

भारतीय बल्लेबाजी को बताया फरारी कार, रोहित शर्मा के बारे में शास्त्री ने कही बड़ी बात

भारत ने यहां चौथे दिन सुबह के सत्र में तीसरा और अंतिम टेस्ट पारी और 202 रन से जीतकर श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

Rohit Sharma and Ravi Shastri- India TV Hindi Image Source : AP Rohit Sharma and Ravi Shastri

रांची। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट सलामी बल्लेबाज की नई भूमिका में रोहित शर्मा ने स्वयं को अलग स्तर के खिलाड़ी के रूप में दिखाया और इस क्रम की चुनौती से शानदार तरीके से सामंजस्य बैठाने में सफल रहे। 

भारत ने यहां चौथे दिन सुबह के सत्र में तीसरा और अंतिम टेस्ट पारी और 202 रन से जीतकर श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्लीनस्वीप किया। शास्त्री ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे मौजूदा है, उसे सिर्फ अपनी फार्म दोबारा हासिल करनी थी। रोहित अलग स्तर का खिलाड़ी है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उसकी मानसिकता अलग होने की जरूरत थी, उसने सामंजस्य बैठाया। यह पारी की शुरुआत करने के लिए मुश्किल पिच थी लेकिन उसने झेला।’’ 

शास्त्री ने आगे कहा, ‘‘हमारी सोच यही है कि एक बार 20 विकेट हासिल करने के बाद, हमारी बल्लेबाजी जब लय में आ जाती है तो यह फर्राटे से दौड़ती फरारी की तरह होती है। ’’

वहीं टीम की मानसिकता व बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित के बारे में शास्त्री ने कहा, ‘‘यह उसके अंदर है कि मुश्किल परिस्थितियों से उसे फर्क नहीं पड़ता। इस श्रृंखला में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया।’’ शास्त्री ने टीम की मानसिकता की भी सराहना करते हुए कहा कि टीम घरेलू या विदेशी सरजमीं पर किसी भी हालात का सामना करने से नहीं झिझकती। 

इसके आगे शास्त्री ने सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप करने पर कहा, ‘‘यह टीम प्रयास है। एक कप्तान जो आगे बढ़कर अगुआई कर रहा है। आपके पास सलामी बल्लेबाज हैं जो दोहरा शतक बना रहे हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शतक बनाए। आम तौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियां बटोरते हैं। यहां हमारे पास छह या सात खिलाड़ी हैं। सब कुछ अच्छा चल रहा है, लुत्फ उठाओ।’’

Latest Cricket News