A
Hindi News खेल क्रिकेट तीसरे टेस्ट में कोहली का 'लाल रंग' का टोटका, कुछ चला कुछ अटका, जानिए कैसे

तीसरे टेस्ट में कोहली का 'लाल रंग' का टोटका, कुछ चला कुछ अटका, जानिए कैसे

तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिया लाल टोटके का सहारा। जी हां इसी ला टोटके से विराट को दो-दो बार जीवनदान मिला। जोहान्सबर्ग में कप्तान ने 106 गेंदों पर 54 रन बनाए। जिसमें 9 चौके शामिल हैं।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिया लाल टोटके का सहारा। जी हां इसी ला टोटके से विराट को दो-दो बार जीवनदान मिला। जोहान्सबर्ग में कप्तान ने 106 गेंदों पर 54 रन बनाए। जिसमें 9 चौके शामिल हैं।

जब विराट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया तो हर कोई चौंक गया। इस फैसले को सुसाइडल तक बताया गया। मैच की शुरुआत भी ऐसी ही हुई। लोकेश राहुल ने बिना खाता खोले ही वापसी की राह पकड़ी तो मुरली विजय ने अपनी पुरानी गलती फिर विराट कोहलीदोहराई।

भारत के 13 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। मुश्किल हालातों में एक बार फिर कप्तान और पुजारा पर पारी समझाने की जिम्मेदारी आई तो ऐसे समय में विराट का लाल टोटका काम आया और उनके दो कैच छूटे। जिसके चलते वो अपना अर्धशतक पूरा कर पाए। दरअसल हमारे लाल टोटके का मतलब है विराट आज अपनी टेस्ट जर्सी के अंदर लाल रंग की टी-शर्ट पहनकर उतरे थे। विराट कोहली

पुजारा और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 84 रन की अहम साझेदारी हुई। हालांकि पुजारा ने पहला रन बनाने में काफी वक्त लिया लेकिन पूरी तरह सेट हो चुके विराट ने गलत वक्त, गलत शॉट पर टीम का साथ छोड़ दिया।

Latest Cricket News