A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2nd T20I: भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी, भुवनेश्वर कुमार की वापसी, उमेश यादव बाहर

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2nd T20I: भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी, भुवनेश्वर कुमार की वापसी, उमेश यादव बाहर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है

India will bat in 2nd T20I- India TV Hindi Image Source : AP India will bat in 2nd T20I

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है और टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। भुवनेश्वर को उमेश यादव की जगह टीम में जगह दी गई है। हालांकि रोहित शर्मा उमेश के बाहर होने से काफी निराश दिखे लेकिन उन्होंने माना कि भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे अहम गेंदबाज हैं और इस वजह से उन्हें जगह दी गई है।

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से पहले इस स्टेडियम का नाम इकाना था लेकिन बाद में इसका नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रख दिया गया है। लखनऊ में 24 साल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है।

कैसी है पिच: पिच पर काफी घास है और दरार भी है। पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। पिच पर गेंद कभी नीचे और कभी ऊपर रह सकती है यानी पिच पर असमान उछाल होगा। स्टेडियम नया है और ऐसे में पिच के बारे में ज्यादा कुछ अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, खलील अहमद, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

Latest Cricket News