A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज : चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में हुई शार्दुल ठाकुर की एंट्री

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज : चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में हुई शार्दुल ठाकुर की एंट्री

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली है।

India vs West Indies 3 Match ODI Series Bhuvneshwar Kumar Shardul Thakur - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE India vs West Indies 3 Match ODI Series Bhuvneshwar Kumar Shardul Thakur 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई है। बीसीसीआई ने कुछ ही देर पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी पुष्टी की है। शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच सितंबर 2018 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला था। भारत को विंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 15 दिसंबर को खेलना है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 के दौरान भुवी चोटिल हो गए थे, हालांकि उनकी चोट के बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है। लेकिन समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफी टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिये 36-36 रन लुटाये जबकि तीसरे टी20 में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये। 

भुवनेश्वर को इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। इस मैच में भुवी सिर्फ 2.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान से बाहर हो गए थे। हालांकि भुवी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफानल मुकाबले में वापसी की थी लेकिन इसके बाद वह उन्हें साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर रखा था। 

इससे पहले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट के कारण ने वनडे सीरीज से बाहर गए थे। इस सीरीज के लिए धवन की जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

Latest Cricket News