A
Hindi News खेल क्रिकेट मुझे बेहद खुशी है कि चौथे नंबर पर समझदार बल्लेबाज खेल रहा है: विराट कोहली

मुझे बेहद खुशी है कि चौथे नंबर पर समझदार बल्लेबाज खेल रहा है: विराट कोहली

विराट कोहली ने मैच के बाद अंबाती रायडू और खलील अहमद की जमकर तारीफ की और ये भी कहा कि भारतीय टीम इसी तरह की वापसी के लिए जानी जाती है।

Virat Kohli celebrates with Ambati Rayudu and Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : AP Virat Kohli celebrates with Ambati Rayudu and Jasprit Bumrah

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 224 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने माना कि उनकी टीम वापसी के लिए जानी जाती है और ऐसा ही कुछ इस मैच में भी टीम ने किया। विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हां, हर विभाग में शानदार खेल दिखाया। हमने अपनी लय हासिल कर ली। हम शानदार वापसी के लिए जाने जाते हैं और ये उसी का एक उदाहरण था।'

Highlights

  • विराट कोहली ने मैच के बाद अंबाती रायडू और खलील अहमद की तारीफ की
  • विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया इसी तरह की वापसी के लिए जानी जाती है
  • विराट कोहली चौथे वनडे मैच में सस्ते में आउट हो गए थे

विराट कोहली ने अंबाती रायडू और खलील अहमद की जमकर तारीफ की और उन्होंने आगे कहा, 'रायडू ने मिले मौके को भुनाया है और उन्होंने इसका फायदा उठाया है। हमें 2019 विश्व कप तक उनका विश्वास बनाए रखना है। वो खेल को अच्छे से समझते हैं और हमें इस बात की खुशी है कि कोई समझदार खिलाड़ी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है।'

जब कोहली ने खलील अहमद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'खलील गेंद को अच्छी लाइन-लेंथ पर फेंक रहे थे और इससे उन्हें फायदा मिल रहा था। खलील अहमद दोनों तरफ गेंद को स्विंग कर रहे थे।' आपको बता दें कि इस मैच में रायडू ने 81 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली थी। वहीं, खलील ने 5 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय टीम अब इस सीरीज को हार नहीं सकती है और अगर वेस्टइंडीज आखिरी मैच को जीत भी लेती है तो भी सीरीज 2-2 की बराबरी पर ही खत्म होगी। हालांकि टीम इंडिया का इरादा आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज करने का होगा। दोनों देशों के बीच पांचवां और आखिरी वनडे 1 नवंबर को खेला जाएगा।

Latest Cricket News