A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टी-20 में रोहित ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, इस मामले में कोहली को छोड़ा पीछे

भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टी-20 में रोहित ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, इस मामले में कोहली को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। रोहित के करियर का ये 17वां अर्धशतक था। इस अर्धशतक के साथ रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

<p>भारत बनाम...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टी-20 में रोहित ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, इस मामले में कोहली को छोड़ा पीछे

भारत ने रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। क्रुणाल पांड्या को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 167 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। ये रोहित के करियर का 17वां अर्धशतक था। इस अर्धशतक के साथ रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। यह 21वीं बार है जब रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा जो 20 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने का कारनामा कर चुके हैं।

इस दौरान रोहित के बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। इन तीन छक्कों की मदद से रोहित ने टी-20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस ग्रेल को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, रोहित टी-20 इंटरनेशनल में गेल को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित के नाम अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 107 छक्के हैं। वहीं, गेल के नाम 105 छक्के हैं।

इसके अलावा रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। रोहित और धवन के बीच टी-20 इंटरनेशनल में यह दसवीं अर्धशतकीय साझेदारी थी। इनसे आगे अब मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन की जोड़ी है जिन्होंने 11 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।

भारत के 167 रन के जवाब में विंडीज की टीम ने 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बना लिए थे कि तभी खराब मौसम के कारण खेल को रोक दिया गया। इसके बाद खेल फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। इससे पहले भारत ने पहले मैच में चार विकेट से जीता दर्ज की थी। 

Latest Cricket News