A
Hindi News खेल क्रिकेट वनडे सीरीज में सचिन, गांगुली, द्रविड़, धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली

वनडे सीरीज में सचिन, गांगुली, द्रविड़, धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली

वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा।

Virat Kohli - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एम एस धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा। दरअसल, इन सब बल्लेबाजों के नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, विराट कोहली के अब तक 211 वनडे मैचों में 9,779 रन हैं। कोहली को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए पांच मैचों में 221 रनों की जरूरत है। कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखकर लग रहा है कि वो इसी सीरीज में इन चारों खिलाड़ियों की बराबरी कर लेंगे।

Story Highlights

  • विराट कोहली के पास 10 हजारी बनने का मौका
  • सचिन, गांगुली, द्रविड़, धोनी की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
  • विराट कोहली के खाते में फिलहाल 9,779 रन हैं 

कोहली अगर इस मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो भारत के पांचवें और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए जाएंगे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले पर सचिन तेंदुलकर (18,246), दूसरे पर कुमार संगकारा (14,234), तीसरे पर रिकी पोंटिंग (13,704), चौथे पर सनथ जयसूर्या (13,430), पांचवें पर महेला जयवर्धने (12,650), छठे पर इंजमाम उल हक (11,739), सातवें पर जैक्स कैलिस (11,579), आठवें पर सौरव गांगुली (11,363), नवें पर राहुल द्रविड़ (10,889), दसवें पर ब्रायन लारा (10,405) हैं।

आपको बता दें कि कोहली ने हाल ही मे टेस्ट सीरीज में बतौर एशियाई कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। अब कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली को खेलना बहुत रास आता है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 मैचों में 60.30 की औसत से 1,387 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।

Latest Cricket News