A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Wi: दूसरे टेस्ट मैच में कपिल देव को पछाड़ इशांत शर्मा हासिल कर सकते हैं ये ख़ास मुकाम

Ind vs Wi: दूसरे टेस्ट मैच में कपिल देव को पछाड़ इशांत शर्मा हासिल कर सकते हैं ये ख़ास मुकाम

अगर वह एक विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो इस सूची में कपिल देव से आगे निकल जाएंगे।

Ishant Sharma, Fast Bowler Team India- India TV Hindi Image Source : AP Ishant Sharma, Fast Bowler Team India

जमैका। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की नजर शुक्रवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक नए रिकॉर्ड बनाने पर होगी। एशिया के बाहर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में इशांत, कपिल के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। दोनों खिलाड़ियों ने विदेशी पिचों पर 45 टेस्ट मैचों में कुल 155-155 विकेट लिए हैं। 

अगर वह एक विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो इस सूची में कपिल देव से आगे निकल जाएंगे। महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 50 मैचों में 200 विकेट के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। 

इशांत ने पहले मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 318 रनों से जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे मैच में कुल आठ विकेट लिए थे। 

इशांत ने अब तक 91 टेस्ट मैचों में कुल 275 विकेट लिए हैं। 

Latest Cricket News