A
Hindi News खेल क्रिकेट इंडिया टीवी से बोले मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पर होगा दबाव

इंडिया टीवी से बोले मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पर होगा दबाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सिरीज़ में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी बेहद कॉन्फिडेंट हैं। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शमी ने कहा 'हम इम्तिहान के लिए तैयार हैं।'

shami- India TV Hindi shami

नई दिल्ली: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सिरीज़ खेलनी है, जिसका आगाज 17 सितंबर से होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सिरीज़ में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी बेहद कॉन्फिडेंट हैं। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शमी ने कहा 'हम इम्तिहान के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया ने जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया उसी लय को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

श्रीलंका को उसी के घर में टेस्ट सिरीज़ में 3-0 से हराने में मोहम्मद शमी ने अहम रोल निभाया था। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सिरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट चटकाए थे। टेस्ट सिरीज़ में जीत के बाद टीम इंडिया ने वनडे सिरीज़ और एकलौते टी 20 मैच में भी अपने विजयरथ को कायम रखते हुए श्रीलंका दौरे का अंत 9-0 के साथ किया।

शमी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उन्हें अपने घर में खेलना है। 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। हम घर पर खेल रहे हैं इसलिए हम पर ज्यादा दबाव होगा। लेकिन टीम इंडिया जिस तरह की शानदार फॉर्म में है उसे देखकर लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे।'

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 27 साल के शमी ने विराट कोहली की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की। शमी ने कहा कि कोहली गेंदबाज़ों को खुलकर अपने प्लान के मुताबिक गेंदबाज़ी करने की आजादी देते हैं। उन्होंने कहा 'कोहली बेहतरीन कप्तान हैं, वो मैदान पर गेंदबाज़ को पूरी आजादी देते हैं, गेंदबाज़ जैसे चाहे अपने प्लान के मुताबिक फील्ड प्लेसमेंट कर सकता है और इस तरह की आजादी हर गेंदबाज़ के लिए जरूरी होती है।'

(इंडिया टीवी के स्पोर्ट्स रिपोर्टर नितिन भारद्वाज के इनपुट्स के साथ)

Latest Cricket News