A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला क्रिकेट: भारत को जीत के लिए मिला 162 रन का लक्ष्य, सोफी डिवाइन ने खेली 72 रन की पारी

महिला क्रिकेट: भारत को जीत के लिए मिला 162 रन का लक्ष्य, सोफी डिवाइन ने खेली 72 रन की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए।

<p>महिला क्रिकेट: भारत...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES महिला क्रिकेट: भारत को जीत के लिए मिला 162 रन का लक्ष्य

सोफी डिवाइन (72) के तेज अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए।

52 गेंदों पर 8 चौके तथा दो छक्के लगाने वाली डिवाइन के अलावा सूजी बेट्स ने 24 तथा कप्तान एमी सैदरवेट ने 31 रनों का योगदान दिया। हाना रो 12 रन बनाकर आउट हुईं।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मानसी जोशी और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली।

तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है।

Latest Cricket News