A
Hindi News खेल क्रिकेट टी-20 क्रिकेट में दीप्ती ने हासिल किया ये ख़ास मुकाम, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट में दीप्ती ने हासिल किया ये ख़ास मुकाम, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय खिलाड़ी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के 43 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।

Deepti Sharma- India TV Hindi Image Source : @BCCIWOMEN/TWITTER Deepti Sharma

सूरत। ऑफ-स्पिनर दिप्ती शर्मा ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में दमदार प्रदर्शन किया। शर्मा ने मुकाबले में किए चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए और तीन मेडन भी डाले। वह एक टी-20 मैच में इतने मेडन डालने वाली पहली भारतीय हैं।

उन्होंने केवल अपने चौथे ओवर में रन दिए और दो मेडन ओवर में विकेट भी चटकाए। शर्मा की शानदार गेंदबाजी के कारण मेजबान टीम 131 के स्कोर भी डिफेंड करने में कामयाब रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के 43 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिगनोन डू प्रीज ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन मेहमान टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई। गेंदबाजी में शर्मा के अलावा, शिखा पांडे, पूनम यादव और राधा यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। हरमनप्रीत को एक विकेट मिला।

Latest Cricket News