A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा स्थगित, ईसीबी ने एक जुलाई तक क्रिकेट निलंबित किया

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा स्थगित, ईसीबी ने एक जुलाई तक क्रिकेट निलंबित किया

कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक जुलाई तक सभी पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को निलंबित कर दिया है

Indian women's team's tour of England postponed, ECB suspends cricket till 1 July- India TV Hindi Image Source : @BCCIWOMEN TWITTER Indian women's team's tour of England postponed, ECB suspends cricket till 1 July

लंदन। दुनियाभर में फैल रही कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक जुलाई तक सभी पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को निलंबित कर दिया है। इस वजह से 25 जून से शुरू होने वाला भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरान अस्थायी रूप से स्थगित हो गया है।इस दौरे पर भारत को चार वनडे और दो टी20 मैच खेलने थे। ईसीबी ने स्पष्ट किया कि काउंटी चैम्पियनशिप सत्र में नौ दौर के मुकाबले नहीं होंगे लेकिन ‘लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट को संशोधित कार्यक्रम’ के अनुसार आयोजित किया जायेगा। 

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘‘हमें थोड़ी उम्मीद है कि हम इन गर्मियों में कुछ क्रिकेट खेल पायेंगे। हम विश्वव्यापी संकट में घिरे हैं और पेशेवर खेल खेलने से कहीं ज्यादा हमारी प्राथमिकता कमजोर और अहम कामगारों, पूरे समाज को बचाने की होगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इसलिये, आसान शब्दों में कहा जाये तो जब तक खेलना सुरक्षित नहीं होगा, तब तक कोई क्रिकेट नहीं होगा। हम अपने कार्यक्रम में तभी आगे बढ़ेंगे जब सरकारी दिशानिर्देश इसकी अनुमति देंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - मां के आशीर्वाद के साथ सचिन ने की अपने जन्मदिन की शुरुआत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

इंग्लैंड की पुरूष और महिला टीमों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र जुलाई से शुरू होकर सितंबर के अंत तक कराया जायेगा जिसमें वेस्टइंडीज टेस्ट श्रृंखला और भारत के खिलाफ पूरी महिला श्रृंखला (वाइटैलिटी टी20 और रॉयल लंदन वनडे) दोनों अपने निर्धारित कार्यक्रम से हट जायेंगी। 

हैरिसन ने कहा,‘‘हमारी योजना है कि खेलने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिये हम अंतरराष्ट्रीय मैचों को जितना संभव हो, सत्र में उतना देर से करायें।’’ वहीं ‘द हंड्रेड’ पर बोर्ड की अतिरिक्त बैठक अगले बुधवार को होगी। 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News