A
Hindi News खेल क्रिकेट चोटिल लुंगी एनगिडी 3 महीने के लिए मैदान से बाहर

चोटिल लुंगी एनगिडी 3 महीने के लिए मैदान से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी घुटने की चोट के कारण लगभग तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।

Lungi Ngidi- India TV Hindi Image Source : PTI 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुए लुंग एनगिडी

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी घुटने की चोट के कारण लगभग तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, चोटिल एनगिदी अब दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें यह चोट आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में क्षेत्ररक्षण के समय लगी थी। 

22 वर्षीय एनगिदी ने पिछले साल वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए थे। अब वह अगले साल मार्च तक टीम में लौट सकते हैं। 

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, "एनगिदी को पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें इससे उबरने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा।" 

Latest Cricket News