A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL-10: नटराजन का चाय की दुकान से करोड़ों तक का सफ़र

IPL-10: नटराजन का चाय की दुकान से करोड़ों तक का सफ़र

आईपीएल के सीजन 10 के लिए सोमवार को नीलामी में कई चौंकाने वाले सौदे हुए। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जहां साढ़े चौदह करोड़ में बिके वहीं एक समय बड़ी रक़म में बिकने वाले

T Natrajan- India TV Hindi T Natrajan

आईपीएल के सीजन 10 के लिए सोमवार को नीलामी में कई चौंकाने वाले सौदे हुए। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जहां साढ़े चौदह करोड़ में बिके वहीं एक समय बड़ी रक़म में बिकने वाले पोस्टर बॉय इरफ़ान पठान को ख़रीदने वाला कोई नहीं मिला। ऐसा ही एक चौंकाने वाला नाम है टी नटराजन जो तमिलनाडु से हैं। उन्हें तीन करोड़ रुपये में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा है। 

नटराजन एक बेहद ग़रीब घर से आते हैं। सलेम से 36 किमी दूर चिन्नाप्पमपट्टी में पले-बढ़े नटराजन की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है। उनके पिता साड़ी के कारखाने में कारीगर हैं और मां सड़क के किनारे चाय बेचती हैं। 

नटराजन अपनी यॉर्कर्स के लिए मशहूर हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ''हमारा परिवार बहुत गरीब है। हमारे पास बहुत कम पैसा है। मैं पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा हूं। मुझसे छोटा एक भाई और तीन बहने हैं। उनकी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है।'' 

आपको बता दें कि 20 साल की उम्र तक नटराजन सिर्फ टेनिस बॉस से खेले हैं। उन्होंने न तो स्कूल में और न ही कॉलेज में इस खेल में प्रतिनिधित्व किया है।
उन्होंने एक क्रिकेट ग्राउंड भी नहीं देखा था। एक रिश्तेदार ए. जयप्रकाश के साथ वह गांव से चेन्नई आए और पहली बार साल 2010-11 में टीएनसीए फोर्थ डिविजन लीग में बीएसएनएल की तरफ से खेले। 

नटराजन क कहना है, ''यह मेरे लिए एक दम नया था। मैं इस प्रोत्साहन के लिए जयप्रकाश अन्ना का शुक्रिया अदा करता हूं। अपनी शानदार यॉर्कर्स के लिए मशहूर नटराजन इसका श्रेय टेनिस बॉल को ही देते हैं। वह कहते हैं कि मैंने हवा से गति के लिए प्रयास किया, क्योंकि सिर्फ इसी तरीके से बल्लेबाज को चकमा दिया जा सकता है।''

Latest Cricket News